दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पालतू कुत्ते के हमले में सफदरजंग अस्पताल की महिला चिकित्सक घायल, केस दर्ज - noida authority

Pet Dog Attack in Noida: नोएडा में पालतू कुत्तों के हमले को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए डॉग पॉलिसी लागू की गई. पर, नोएडा में अभी भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कुत्तों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं और उन्हें खुलेआम लेकर घूम रहे हैं, जिसका परिणाम सबके सामने है.

नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक
नोएडा में पालतू कुत्तों का आतंक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 25, 2023, 6:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पालतू कुत्तों का हमला जारी है. अब सफदरजंग अस्पताल की एक महिला डॉक्टर पर पालतू कुत्ते ने हमला किया है. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गई. चार टांके लगने के बाद डॉक्टर ने बताया कि पीड़िटा के चेहरे पर यह दाग जिंदगीभर रहेगा.

दरअसल, सेक्टर 39 में सफदरजंग अस्पताल की महिला चिकित्सक अनविता विनीत ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 नवंबर को सुबह वह सेक्टर 46 गार्डन में घूम कर अपने घर जा रही थी, तभी ऋषभ चौधरी नामक व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. डॉगी ने मुंह पर काट लिया. इलाज के दौरान चेहरे पर चार टांके आए हैं और रेबीज के इंजेक्शन भी लगवाने पड़े. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि सर्जन ने कहा कि चेहरे का निशान ठीक नहीं होगा. साथ ही इलाज पर लाखों रुपये का खर्च आएगा. अभी तक इलाज में 30000 रुपए लग चुका है.

पीड़िता का बयान: कुत्ते के हमले का शिकार बनी महिला डॉक्टर ने कहा कि डॉगी के मुंह पर डॉग मास्क नहीं लगा हुआ था. डॉग मालिक ने उसका पट्टा निकाल रखा था. डॉग मालिक ने पुलिस से शिकायत न करने तथा इलाज का खर्च उठाने की बात कही थी, लेकिन अब वह कन्नी काट रहा है. डॉगी का प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ था.

मंदिर तोड़ने के दौरान हुए बवाल में ग्रामीणों पर केस दर्ज: दिल्ली से सेट नोएडा के पर्थला खंजरपुर गांव में बीते दिनों मंदिर तोड़ने के दौरान हुए बवाल के मामले में नोएडा प्राधिकरण की तरफ से ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. हालांकि, इसमें किसी को नामजद नहीं किया गया है. सेक्टर-113 पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, प्राधिकरण के अवर अभियंता की शिकायत पर दर्ज मुक़दमे के संबंध में पुलिस का कहना है कि उपलब्ध कराए गए फोटो वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details