दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सदर बाजार के विकास में फंड की कमी नहीं आने देंगे : इमरान हुसैन - सदर बाजार के विकास में फंड

अपनी समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों और एमसीडी के कई अधिकारियों ने भार लिया.

delhi news
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन

By

Published : Jan 8, 2023, 8:09 PM IST

फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन

नई दिल्ली : फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा की तरफ से लाला झब्बन लाल धर्मशाला तेलीवाड़ा सदर बाजार में सरकार व्यापारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन सौरभ भारद्वाज, विधायक सदर बाज़ार सोमदत्त, नवनिर्वाचित सदर बाज़ार पार्षद उषा शर्मा सहित एमसीडी के अधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान व्यापारियों ने बड़ी गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया.

फेस्टा चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सदर बाजार में समस्याओं का जंजाल है, जिससे व्यापारी बड़ा हताश होता जा रहा है. चाहे वह बिजली की तारें, जलभराव की समस्या के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और व्यापारियों का लाखों रुपये का माल खराब हो जाता है. अधिकारी, व्यापारियों की समस्या हल करने के लिए नहीं आते. उन्होंने बताया कि एमसीडी की तरफ से कन्वर्जन चार्जेस को लेकर व्यापारियों को डराया धमकाया जाता है.

वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि सदर बाजार के विकास के लिए कभी भी फंड की कमी नहीं आने देंगे. समय-समय पर व्यापारी हमें सारी समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदर बाजार एक मॉडल मार्केट बनेगा. देश-विदेश से आने वाले व्यापारी और जनता सदर बाजार का उदाहरण देंगे.

ये भी पढ़ें :BSF ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सुरंग का पता लगाने के लिए तैनात किए रडार युक्त ड्रोन

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कुछ लोगों ने व्यापार को हरियाणा में शिफ्ट करने की बात कही. हम आपको कहीं नहीं जाने देंगे. अगले साल से जलभराव नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हमारी रेलवे से बात चल रही है. अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली सरकार फंड लगाने में पीछे नहीं हटेगी. जलभराव की समस्या सदर बाजार से हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.

पार्षद उषा शर्मा और शमीम बानो ने कहा कि विधायक भी हमारे हैं और हम भी आप पार्टी से हैं. अब कोई भी कार्य नहीं रुकेगा, व्यापारी निश्चिंत रहें. हम उनको बुलाकर या आप के यहां आकर सभी समस्याओं का अवलोकन कर तुरंत ठीक कर देंगे. आपको कन्वर्जन चार्ज नहीं देना पड़ेगा. कन्वर्जन चार्जेस के मुद्दे पर कोई दुकान सील नहीं होने देंगे.

ये भी पढ़ें :हिरासत में प्रताड़ना का मामला : HC का 9 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details