नई दिल्ली : फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र शर्मा की तरफ से लाला झब्बन लाल धर्मशाला तेलीवाड़ा सदर बाजार में सरकार व्यापारियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन सौरभ भारद्वाज, विधायक सदर बाज़ार सोमदत्त, नवनिर्वाचित सदर बाज़ार पार्षद उषा शर्मा सहित एमसीडी के अधिकारियों ने शिरकत की. इस दौरान व्यापारियों ने बड़ी गर्मजोशी से सभी का स्वागत किया.
फेस्टा चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि सदर बाजार में समस्याओं का जंजाल है, जिससे व्यापारी बड़ा हताश होता जा रहा है. चाहे वह बिजली की तारें, जलभराव की समस्या के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और व्यापारियों का लाखों रुपये का माल खराब हो जाता है. अधिकारी, व्यापारियों की समस्या हल करने के लिए नहीं आते. उन्होंने बताया कि एमसीडी की तरफ से कन्वर्जन चार्जेस को लेकर व्यापारियों को डराया धमकाया जाता है.
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि सदर बाजार के विकास के लिए कभी भी फंड की कमी नहीं आने देंगे. समय-समय पर व्यापारी हमें सारी समस्याओं से अवगत कराते रहे हैं. उन्होंने कहा कि सदर बाजार एक मॉडल मार्केट बनेगा. देश-विदेश से आने वाले व्यापारी और जनता सदर बाजार का उदाहरण देंगे.