नई दिल्ली: पूरे देश में गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. वहीं इस मौके पर दिल्ली चिड़ियाघर में निदेशक रमेश कुमार पांडे ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने चिड़ियाघर में किए जा रहे कार्यों को लेकर कर्मचारियों और अधिकारियों को बधाई दी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर चिड़ियाघर में वन्यजीवों को दिया गया पसंदीदा व्यंजन - दिल्ली चिड़ियाघर गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली के चिड़ियाघर में वन्यजीवों को उनके पसंदीदा व्यंजन परोसे गए हैं. इस मौके पर दिल्ली चिड़ियाघर में निदेशक रमेश कुमार पांडे ने ध्वजारोहण किया.
वन्यजीवों को उनके पसंदीदा व्यंजन परोसे
दिल्ली चिड़ियाघर के निदेशक रमेश कुमार पांडे ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वन्यजीवों को उनके पसंदीदा व्यंजन परोसे गए हैं. उन्होंने कहा कि जिसमें केला, गाजर, सेब, अमरूद, पपीता, गुड़, खीर, शहद, मटर, खिचड़ी आदि उनके पसंदीदा भोजन वन्यजीवों को परोसे गए हैं.