दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डीयू : इस साल नहीं शुरू होगा कोई नया कोर्स, ये विषय और कॉलेज हैं छात्रों की पहली पसंद - दिल्ली विश्वविद्यालय पसंदीदा कॉलेज

दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए तारीख की घोषणा कर दी गई है. डीयू में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश और विदेश के छात्र पढ़ने का सपना देखते हैं. वहीं इस वर्ष कोविड-19 की वजह से किसी भी कॉलेज में नए पाठ्यक्रम को शुरू नहीं किया जा रहा है. वहीं डीयू में कौन सा कॉलेज और पाठ्यक्रम छात्रों का पसंदीदा विषय है. पढ़ें ईटीवी भारत की यह रिपोर्ट.

Favorite Colleges and Subjects of Students in DU DELHI
विषय और कॉलेज हैं छात्रों की पहली पसंद

By

Published : Jul 20, 2021, 5:25 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख घोषित कर दी गई है. वहीं इस सत्र में कोई भी नया पाठ्यक्रम नहीं शुरू किया जा रहा है. नया पाठ्यक्रम नहीं शुरू करने को लेकर कोविड-19 और शैक्षणिक सत्र 2022 - 23 से लागू होने वाली नई शिक्षा नीति को कारण बताया जा रहा है. मालूम हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में किसी भी नए पाठ्यक्रम को लागू करने से पहले अकादमिक काउंसिल और स्टैंडिंग कमेटी में पारित होना जरूरी है.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा शैक्षणिक संस्थानों को लेकर जारी की जाने वाली NIRF रैंकिंग में साल 2020 की रैंकिंग में टॉप 10 कॉलेजों में पांच कॉलेज डीयू के थे. जिसमें टॉप 4 पर डीयू के कॉलेज शामिल थे. इसमें मिरांडा हाउस कॉलेज पहला स्थान लेडी श्रीराम कॉलेज दूसरा, हिंदू कॉलेज तीसरा और सेंट स्टीफेंस कॉलेज चौथा जबकि हंसराज कॉलेज को नौवां स्थान मिला था.

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्रों पसंदीदा कॉलेज और उनके विषय के बारे में अगर बात करें तो सेंट स्टीफेंस कॉलेज में इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, केमिस्ट्री, मैथ्स, हिस्ट्री पसंदीदा विषय होते हैं. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स इकोनॉमिक्स और कॉमर्स, हिंदू कॉलेज में इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी और कॉमर्स. हंसराज कॉलेज इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथ्स, इंग्लिश और केमिस्ट्री, मिरांडा हाउस कॉलेज इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथ्स, पॉलिटिकल साइंस फिलॉसफी, म्यूजिक, कॉमर्स, जियोग्राफी. शहीद सुखदेव कॉलेज बैचलर इन मैनेजमेंट स्टडीज, बीटेक, रामजस कॉलेज इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, कॉमर्स, हिस्ट्री, इंग्लिश ऑनर्स. इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन मास कम्युनिकेशन कॉमर्स इकोनॉमिक, इंग्लिश और पॉलिटिकल साइंस. दौलत राम कॉलेज इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, हिस्ट्री, मैथ्स. शहीद भगत सिंह कॉलेज कॉमर्स, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स. रामानुजन कॉलेज कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, फिलॉसफी, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश. भास्कराचार्य अप्लाइड साइंसेज, बायोमेडिकल साइंस आदि कॉलेज और पाठ्यक्रम छात्रों के पसंदीदा कोर्स ऑफ कॉलेज हैं.

शहीद भगत सिंह कॉलेज के चीफ एडमिशन को - ऑर्डिनेटर डॉ. अरुण अत्री ने बताया कि डीयू में एडमिशन के लिए नॉर्थ कैंपस छात्रों की पहली पसंद शामिल होता है. उन्होंने बताया कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज, हिंदू कॉलेज, हंसराज कॉलेज, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, दौलत राम कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्र प्राथमिकता देते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कॉमर्स, इकोनॉमिक्स पाठ्यक्रम के अलावा फिलहाल के समय में पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश ऑनर्स, साइकोलॉजी यह विषय छात्रों के पसंदीदा विषय बने हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने तर्क दिया कि जो छात्र सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहते हैं, वह ज्यादातर इन विषयों में एडमिशन लेते हैं. साथ ही कहा कि छात्रों को एडमिशन के दौरान कॉलेज या विषय को प्राथमिकता नहीं देना चाहिए. उन्हें जिस भी कॉलेज या विषय में एडमिशन मिल रहा है, वहां ले लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details