दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Father's Day Special: बेटे की जान बचाने के लिए पिता ने दान की किडनी - प्राइमस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल

दुनियाभर में 18 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है. फादर्स डे का दिन उन सभी पिता को शुक्रिया कहने का दिन है, जो अपने बच्चों ले लिए सब कुछ करते हैं, लेकिन फादर्स डे पर पढ़िए एक ऐसे पिता की कहानी, जिसने अपने बेटे को किडनी देखर उसकी जान बचाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 5:36 AM IST

पिता ने बेटे को दी नई जिंदगी

नई दिल्ली:कहते हैं पिता वह मजबूत ढाल होती है जो न केवल बच्चों बल्कि पूरे परिवार को हर मुसीबत और समस्याओं से बचाती है. अपनी जरूरतों को भूलकर बच्चों और परिवार की आवश्यकताओं और आने वाले कल के लिए अपना आज भूलकर जो दिनरात मेहनत करता है वह पिता ही तो है. हर साल जून के महीने का तीसरा रविवार हम फादर्स डे के रूप में मनाते हैं. आज ईटीवी भारत आपके सामने एक ऐसी ही पिता की कहानी लेकर आ रहे है, जिसने बुढ़ापे की तमाम मुश्किलों को नज़रंदाज़ करते हुए 37 वर्षीय बेटे को एक किडनी दान की.

क्रोनिक किडनी डिजीज से जूझ रहा था बेटा:दिल्ली का 'प्राइमस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल' पिता-पुत्र के असीम प्रेम का गवाह बना. दरअसल, प्राइमस में किडनी ट्रांसप्लांटेशन के एक केस में 58 वर्षीय आर्मी से रिटायर हुए एक पिता ने अपने 37 वर्षीय बेटे को एक किडनी दान की. उनका बेटा पिछ्ले तीन सालों से क्रोनिक किडनी बीमारी से जूझ रहा था. बता दें कि तीन साल पहले हरियाणा के सोनीपत के एक गांव के रहने वाले 37 वर्षीय संदीप कुमार को अपने अंदर बढ़ रही क्रोनिक किडनी की बीमारी का पता चला. उन्हें नई दिल्ली के प्राइमस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में हेमोडायलिसिस पर रखा गया था. पिछ्ले तीन साल से उनका जीवन लगातार हॉस्पिटल के चक्कर काटने में बीता, क्योंकि इस दौरान उन्हे नियमित जांच से गुजरना पड़ता था. इन तीन सालों में वह अपने प्रियजनों से भी बहुत कम समय बिता पाए.

हर्निया सर्जरी होने के बावजूद पिता ने दान की किडनी:दयानंद सिंह ने अपने वृद्धावस्था की चिंता किए बगैर अपनी इच्छा से संदीप को किडनी दान करने का फैसला किया. संदीप को न केवल इस दुनिया में लाने वाले, बल्कि उसके सपनों को साकार करने वाले दयानंद सिंह ने अपनी वृद्धावस्था और पिछली बैलेटरल इंगुनल हर्निया सर्जरी होने के बावजूद अपनी इच्छा से किडनी डोनर बनने का फैसला किया.

12 अप्रैल को हुआ किडनी ट्रांसप्लांट:प्राइमस हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. पीपी वर्मा ने ट्रांसप्लांट सर्जरी के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने कई सर्जरी की हैं, लेकिन कुछ केस आपके दिल पर छाप छोड़ जाते हैं. यह केस निश्चित रूप से उसी तरह के केसों में से एक है. मरीज को हॉस्पिटल में 9 अप्रैल को भर्ती किया गया था और सर्जरी 12 अप्रैल 2023 को हुई. मरीज अब बिना डायलिसिस के जीवन जी सकता है. यह सब उनके पिता की वजह से संभव हो पाया है.

प्राइमस हॉस्पिटल में सफल ट्रांसप्लांट करने वाली टीम की ने फ्रोलॉजी कंसलटेंट डॉ. महक सिंगला ने बताया कि एक पिता द्वारा अपनी एक किडनी बेटे को देना, यह जानते हुए भी कि वृद्धावस्था में एक किडनी से जीने में बहुत मुश्किलें आने वाली हैं, दिल को छू जाने वाला मामला था. हमने इस ट्रांसप्लांट सर्जरी को 5 घंटे में सफलतापूर्वक पूरा किया.

इसे भी पढ़ें:Father's Day 2023: फादर्स डे मनाने की शुरू हुयीं तैयारियां, पिता के त्याग और संघर्ष को याद करने का दिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details