नई दिल्ली:हर किसी के जीवन में जितनी अहमियत मां की होती है, उतनी ही पिता की भी है. एक बेहतरीन जीवन देने के लिए अगर मां बच्चों में बेहतर संस्कार पिरोती है, तो पिता उनके लिए भरण-पोषण का जिम्मा संभालते हैं. बच्चे को बेहतर जीवन देने के लिए पिता न जाने कितने त्याग करते हैं, जिसको कोई कभी नहीं चुका सकता है. फादर्स डे का दिन उन सभी पिता को शुक्रिया कहने का दिन है.
हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल फादर्स-डे 18 जून को मनाया जाएगा. इस दिन दुनियाभर के बच्चे अपने पिता को अलग ढंग से विश करते हैं. ज्यादातर लोग अपने पिता के साथ दिन बिताते हैं. बहुत से लोग उपहार देते हैं, या कार्ड देते हैं. 'ETV भारत' ने कुछ बच्चों, युवाओं और पेरेंट्स से बात कर यह जानने की कोशिश कि वह किस तरह फादर्स डे सेलिब्रेट करते हैं? 21 वर्ष की सिमरन ने बताया कि वह अपने पापा की लाडली बेटी है. वह हर साल फादर्स-डे पर अपने पिता के लिए केक ले जाती हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग मदर्स-डे पर मां के साथ फोटो डालते हैं, लेकिन वह हर साल अपने पिता के साथ ढेरों फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालती हैं.
फादर्स डे को लेकर बच्चों में उत्साह:पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले रुद्राक्ष ने बताया कि वह हर साल फादर्स-डे के दिन अपने पापा के कुछ नया करने की कोशिश करते हैं. इस साल उन्होंने अपने पापा के लिए सुन्दर कार्ड बनाया है. साथ ही केक भी देने की तयारी की है. उन्होंने बताया कि केक देखकर पापा थोड़ा बहुत गुस्सा भी करते हैं. वह फादर्स-डे के दिन पूरे घर को सजाते हैं, जिसको देखकर उनके पापा बहुत खुश हो जाते हैं. रुद्राक्ष ने बताया कि उन्हें मदर्स-डे और फादर्स-डे मानना बहुत पसंद है.
हर बच्चे के लिया अब मदर्स-डे के साथ फादर्स-डे भी किसी उत्सव से कम नहीं होता. छोटे बच्चे कई दिन पहले से अपने पापा के लिए कार्ड बनाने लग जाते हैं. ऐसी ही एक बेटी हैं प्रिंजल जैन. प्रिंजल ने बताया कि वह जब बहुत छोटी थी तब से वह अपने पापा के लिए फादर्स-डे पर कार्ड बनती हैं. इस साल वह 9 साल की हो गयी है. इस बार फादर्स-डे पर उन्होंने अपने पापा के लिए बहुत सुंदर कार्ड बनाया है.