नई दिल्ली: दिल्ली केभारत नगर थाना इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने 2 बच्चों की गला रेतने के बाद खुदकुशी करने की कोशिश की. उसने तेज धारदार वाले हथियार से अपने 2 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. वहीं, 5 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल है. इसे इलाज के लिए एलएनजीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सोमवार शाम की है. सूचना मिलते ही भारत नगर थाना पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. परिजन और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया. इस वारदात में पिता और 5 साल का बच्चा अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. जबकि, 2 साल के मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.