नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पार्किंग को लेकर पड़ोसी ने पिता-पुत्र दोनों को गोली मार दी है. जानकारी के अनुसार घायल वीरेंद्र अग्रवाल और उनके बेटे सचिन की हालत नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल उन दोनों को उपचार के लिए पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कार पार्किंग को लेकर विवाद: वीरेंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ यमुना विहार में रहते हैं. उनके पड़ोस में ही फुरकान नामक व्यक्ति भी अपने परिवार के साथ रहता है, जिसके घर में आरिफ किराए पर रहता है. बताया जा रहा है कि गुरुवार को वीरेंद्र का आरिफ से गाड़ी पार्क करने को लेकर झगड़ा हो गया, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था. बावजूद इसके वीरेंद्र जब गुरुवार रात अपने बेटे के साथ शादी समारोह से लौट रहा था, तब रात करीब एक बजे दोनों में फिर से बहस हो गई.
ये भी पढ़ें:Kathua Rape Case: पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में जुर्माना, 10 लाख रूपए जमा करेगा अल जजीरा