दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजली मंत्री आतिशी का सफेद झूठ पकड़ा गया है: रामवीर बिधूड़ी

किसानों को मुफ्त बिजली देने के झूठे वादे के खिलाफ किसान शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर दिल्ली के प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही भाजपा आतिशी की इस करतूत के कारण उनके इस्तीफे की मांग कर रही है.

Etv BharatF
Etv BharatF

By

Published : Mar 31, 2023, 7:40 PM IST

बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली: दिल्ली की नई बिजली मंत्री आतिशी किसानों को मुफ्त बिजली देने के झूठे वादे के कारण बुरी तरह फंस गई हैं. बिजली का एक भी यूनिट इस्तेमाल न करने पर किसानों को हजारों रुपए के बिजली के बिल आ रहे हैं. यह आरोप दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शुक्रवार को लगाए.

बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी हमेशा ही झूठ बोलकर जनता को गुमराह करती हैं. इसी कड़ी में 30 मार्च को उन्होंने यह दावा किया है कि दिल्ली में किसानों को असीमित (अनलिमिटेड) मुफ्त बिजली दी जा रही है और किसानों को बिजली का कोई बिल नहीं देना पड़ता. बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिल पेश कर बताया कि किसानों को एक भी यूनिट मुफ्त बिजली नहीं दी जा रही.

उन्होंने कहा कि इनमें से एक बिल एक लाख 21 हजार रुपए से भी ज्यादा का है और कुल खपत 4737 यूनिट की है. इस हिसाब से किसानों से 25 रुपए प्रति यूनिट से भी ज्यादा बिल वसूला जा रहा है. उन्होंने दर्जनों ऐसे बिल भी दिखाए, जिनमें किसान ने एक यूनिट बिजली भी खर्च नहीं की, लेकिन उनके 16279, 10487 और 32786 रुपए के बिल आए हैं. भाजपा नेता ने कहा कि किसानों को फिक्स्ड चार्ज के नाम पर लूटा जा रहा है, क्योंकि वर्ष में कई बार वे सिंचाई के लिए बिजली इस्तेमाल नहीं करते और इसी तरह हजारों रुपए के बिजली के बिल भेजे जाते हैं. किसानों को ट्यूबवेल लगाने की अनुमति नहीं है और अगर कहीं से जुगाड़ करके वे लगा लेते हैं तो फिर उन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाता.

इसे भी पढ़ें:Delhi Budget 2023: स्पीकर ने LG पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली सरकार के कामकाज में बाधाएं पैदा की जा रही

दिल्ली के किसानों का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शोषण कर रहे हैं. उन्हें वादा करके भी एमएसपी का 50 प्रतिशत भुगतान नहीं किया गया. इसके अलावा भी कोई सुविधा नहीं दी जाती. किसानों की जमीन अधिग्रहित करने पर 5 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का वादा किया गया था, लेकिन 22 लाख रुपए ही दिया जा रहा है. बिधूड़ी ने बताया कि आतिशी के सफेद झूठ पकड़े के कारण उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इसलिए दिल्ली के किसान अपनी मांगों के समर्थन के साथ-साथ आतिशी के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. किसान मांग करेंगे कि आतिशी को तुरंत केबिनेट से बर्खास्त किया जाए.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में बेमौसम बारिश से किसानों की फसल हुई बर्बाद, बीजेपी ने कहा- मुआवजा दे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details