नई दिल्ली/हिसार: 3 हजार से ज्यादा किसान हिसार के क्रांतिमान पार्क में पहुंच चुके हैं. किसान नेताओं के प्लान के मुताबिक अलग-अलग जिलों से किसान ट्रैक्टरों और गाड़ियों पर हिसार पहुंच रहे हैं. किसानों के समर्थन में खाप नेता भी वहां भारी संख्या में पहुंचे हैं. ये भी बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के बीच मौजूद हैं.
बता दें कि 16 मई को हिसार में किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ था. आज फिर वही स्थिति देखने को मिल सकती है. पुलिस ने भी किसानों से निपटने की तैयारी कर ली है. मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 7 जिलों की पुलिस हिसार बुलाई है. करीब 4 हजार जवान तैनात किए गए हैं.
किसान शहर के क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं और वहां से जुलूस के रूप में आयुक्त कार्यालय की ओर जाएंगे और घेराव करेंगे. यही कारण है कि जिला प्रशासन की तरफ से किसानों को बातचीत का निमंत्रण दिया गया है. लेकिन किसान नेताओं का कहना है कि वो तहसीलदार आदि से बातचीत नहीं करेंगे. अगर खुद आयुक्त उन्हें बुलाएं तो वो बातचीत के लिए तैयार हैं.