दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यूपी में अंबानी-अडानी के उत्पादों का बॉयकट करेंगे किसान : डॉ. दर्शन पाल - अंबानी

जंतर-मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है. यहां महिलाओं की भी बराबर की भागीदारी है. किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता Dr. Darshan Pal ने एक बातचीत में कहा कि किसान यूपी में अंबानी-अडानी के उत्पादों का बॉयकट करेंगे.

Farmers will boycott Ambani-Adani products in UP: Dr. Darshan Pal
डॉ. दर्शन पाल

By

Published : Jul 26, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 8:28 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के तीन बॉर्डर पर शुरू हुए किसान आंदोलन को आज पूरे 8 महीने का समय हो चुका है. किसान अब भी अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. संसद के समानांतर किसानों द्वारा जंतर-मंतर पर किसान संसद का आयोजन किया जा रहा है, जहां किसान आंदोलन के 8 महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में आज किसान संसद की कमान महिलाएं संभाल रही हैं.

Kisan Sansad के स्पेशल ऑब्जर्वर और संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता Dr. Darshan Pal ने बताया कि किसान आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों के बराबर है और महिलाएं भी घर संभालने के साथ किसान आंदोलन को भी संभाल रही हैं.

यूपी में अंबानी-अडानी के उत्पादों का बॉयकट करेंगे किसान: डॉ. दर्शन पाल

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए Dr. Darshan Pal ने बताया कि मैं यह स्पष्ट बताना चाहता हूं कि किसान आंदोलन की शुरुआत में महिलाओं की भागीदारी बहुत कम थी. जैसे-जैसे यह आंदोलन आगे बढ़ा, महिलाएं खुद से इस आंदोलन का हिस्सा बनने लगी. बात यहां तक है कि महिलाएं अपने पतियों को, भाइयों को, बच्चों को कहती हैं कि आप आंदोलन में रहो. खेतों में अपनी कुर्बानी हम देंगे. डॉ. दर्शन पाल ने बताया कि खेती-किसानी में महिलाओं और पुरुष की बराबर की भागीदारी होती है. अगर किसानों को उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा तो उनका गुजारा अच्छे से होगा. किसानों को उनकी फसल का अच्छा मूल्य मिलेगा तो किसान डिप्रेस्ड नहीं होंगे. बेशक आत्महत्या पुरुष करते हैं, लेकिन महिलाओं की भी परेशानी कम नहीं होती. घर में बच्चे होते हैं, उनको पढ़ाना होता है, बच्चों की शादी करनी होती है, घर में सबका गुजारा अच्छे से हो जाए यह सब चिंता है महिलाएं करती हैं. आज के जंतर-मंतर पर महिलाओं की किसान संसद में महिलाओं की जितनी संख्या है उस से 10 गुना ज्यादा संख्या हम Singhu border पर छोड़ कर आए हैं.


किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश मिशन से जुड़े सवाल के जवाब में डॉ. दर्शन पाल ने बताया कि आने वाले समय में आंदोलन को और विशाल करना होगा. यह हम कर भी रहे हैं. जैसे हम पंजाब से आए थे. फिर हरियाणा से किसान साथी आए. उसके बाद यूपी और उत्तराखंड के किसानों का हमें समर्थन मिला. अभी हम 6 बॉर्डर पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही हमने उत्तर प्रदेश में भी नई मुहिम की शुरुआत की है.

आज उत्तर प्रदेश में उसको लॉन्च किया जा रहा है. डॉ दर्शन पाल ने बताया कि यूपी मिशन के तहत हम उत्तर प्रदेश में अंबानी-अडानी के उत्पादों का बॉयकट करेंगे. भाजपा नेताओं का सोशल बॉयकॉट करेंगे. टैक्स के रूप में जो किसानों पर टोल प्लाजा थोपे गए हैं, उन्हें मुक्त कराना शामिल है. हम भाजपा की नाकामियों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे ताकि आगामी चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भाजपा का जनाधार खत्म हो सके.

ये भी पढ़ें-किसान नेता लखनऊ से करेंगे मिशन UP की शुरुआत

संसद में विपक्षी पार्टियों की भूमिका से जुड़े सवाल के जवाब में डॉ. दर्शन पाल ने बताया कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा रही है. हमारे किसान संसद के कारण सरकार के ऊपर भी दबाव बनेगा. उन्होंने कहा कि केवल किसान संसद से ही नहीं बल्कि आंदोलन के दूसरे रूपों से भी इस सरकार पर दबाव बनेगा.

ये भी पढ़ें-Kisan Sansad Today: समर्थन करने जंतर मंतर पहुंचे केरल के सांसद

बॉर्डर इलाके से ही नहीं बल्कि देश के दूसरे हिस्सों से भी हमें किसानों का समर्थन मिल रहा है. यूपी मिशन इसकी पहली शुरुआत है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में मोदी सरकार हमारी मांगें मानेगी.

ये भी पढ़ें-किसान आंदोलन : पुलिस अधिकारियों को आदेश, खाकी वर्दी और आंसू गैस के गोले लेकर रहे तैयार

Last Updated : Jul 26, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details