नई दिल्ली:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर करीब तीन साल बाद एक बार फिर सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों से हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे. इसी कड़ी में सुबह से ही किसानों का रामलीला मैदान में पहुंचना शुरू हो गया था. वहीं दोपहर करीब 2 बजे महापंचायत में किसानों को संबोधित करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने किसानों से एकजुटता की अपील की और कहा जब तक किसान आंदोलन नहीं करेंगे तब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी.
महापंचायत में मोदी सरकार पर बरसे राकेश टिकैत: महापंचायत में राकेश टिकैत मोदी सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा सबको पता है कि देश में बेरोजगारी का क्या माहौल है. युवाओं को नौकरी का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसी युवा को नौकरी नहीं मिल पाई. केंद्र सिर्फ पूंजीपतियों और कॉर्पोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है. ऐसे में जब कोई केंद्र सरकार के खिलाफ बोलता है उसके पीछे वह ईडी और सीबीआई को लगा देते हैं. देश में अराजकता जैसा माहौल बना हुआ है. किसान नेता ने कहा वह हमें भी डराने की कोशिश करेंगे, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. टिकैत ने कहा खाप पंचायतों पर मोदी सरकार सबसे ज्यादा टारगेट कर रही है. केंद्र खाप पंचायतों को जाट खाप पंचायत बनाना चाहती हैं, ताकि अलग-अलग पंचायतों को आपस में लड़ाकर किसान संगठन को कमजोर कर सके.
SKM का केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप: एसकेएम नेताओं ने केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट-समर्थक विकास की निंदा की. उनका आरोप है कि कॉर्पोरेट लाभ के लिए खेत, वन और प्राकृतिक संसाधनों को छीनने के लिए है, कृषि आय को कम किया जा रहा है. प्रदर्शन में शामिल किसानों ने बताया कि यह एक दिवसीय धरना प्रदर्शन है. शाम को पंचायत में आगे की रणनीति पर फैसला होगा.