नई दिल्लीःकृषि बिल के विरोध में दिल्ली से सटे सिंघु बॉर्डर पर किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. एक तरफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ आंदोलन में आए बच्चे के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की गई है. आंदोलनकारी किसानों के बीच से ही कुछ युवाओं ने गरीब बच्चे, जो कूड़ा उठाने आते हैं, उन्हें पढ़ाना शुरू कर दिया है.
पढ़ा रहे युवाओं का कहना है कि उन्होंने शुरुआत एक दो बच्चों से की थी, लेकिन धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है और स्कूल की तरह यहां पर बच्चे पढ़ने आने लगे हैं. इस बारे में एक युवती ने बताया कि उनकी पंजाब में एक संस्था है, जो शिक्षा पर काम करती है. संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम किया जाता है.