नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा स्थित एनटीपीसी से जुड़े करीब 24 गांव के किसान करीब दो सप्ताह से लगातार एनटीपीसी सेक्टर 24 कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए एनटीपीसी कार्यालय में तालाबंदी की योजना बनाई. इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल लगाए गए. इस धरना प्रदर्शन में पुरुषों के साथ करीब 80% महिलाएं शामिल हैं. कुछ महिलाएं बैरिकेड पर चढ़ गईं. अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसान शांत जरूर हुए हैं पर धरना अभी भी जारी है.
24 गांव के किसानों का प्रदर्शन
- सेक्टर 24 NTPC दफ़्तर पर हज़ारों की संख्या में किसान इकठ्ठा हुए. प्रदर्शन करने वाले किसानों में महिलाओं की तादात अधिक रही.
- NTPC में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहण हुई वो किसान 18 दिनों से कड़ाके की सर्दी में धरना दे रहे हैं.
- CSR फंड से हॉस्पिटल का निर्माण, सभी को समान मुवजा और नौकरी की माँग लेकर किसानों का प्रदर्शन.