नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा-दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन 35वें दिन जारी है. किसानों ने बारिश के दौरान भी खुले आसमान में प्रदर्शन जारी रखा. किसानों ने कहा कि बारिश किसानों के हौसले को पस्त नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि बारिश किसानों के पक्ष में हो रही है. 6 जनवरी को किसान ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि किसान पस्त हैं और पूंजीपति मस्त हैं, लेकिन कृषि बिल जबतक वापस नहीं होगा तब तक किसान वापस नहीं जाएंगे. किसानों ने कहा कि मौसम बहुत खुशनसीब है और बॉर्डर पर किसान डटा हुआ है, वापस नहीं जाएगा. जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि आज अगर सरकार किसानों की बात नहीं मानती है, तो 6 जनवरी को किसान ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचेंगे और दिल्ली कूच करेंगे.