नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और पिछले 48 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आ रही है, लेकिन झमाझम बारिश के बीच जंतर-मंतर पर किसान संसद लगातार जारी है.
जंतर-मंतर पर किसान संसद के आयोजन के पांचवें दिन सुबह से ही पूरे दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, लेकिन बारिश के बीच जंतर-मंतर पर अस्थाई टेंट के नीचे किसान संसद जारी है. हालांकि, बारिश के कारण किसान संसद शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन सिंघु बॉर्डर से 200 की संख्या में आए किसान जंतर-मंतर पर बारिश के बीच 3 कृषि कानूनों और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं.
पढ़ें:जंतर मंतर पर किसान संसद का पांचवां दिन, जानिए कैसे होती है सदन की कार्यवाही