- सड़कों पर अन्नदाता
- 35 दिनों से जारी संघर्ष
- 6 दौर की वार्ता
- ना सरकार झुकी, ना किसान
- एक बार फिर होगा वही प्रयास
- क्या 7वीं बार में पूरी होगी किसानों की आस?
आज जब दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों की केंद्र सरकार के साथ सातवें दौर की वार्ता होगी, तो सभी की नजरें इसी पर टिकी होगीं. एक तरफ जहां किसानों से साफ कहा कि वे अपने एजेंडे पर ही बात करेंगे, वहीं अभी सरकार के रूख को लेकर कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.
केंद्र और किसानों के बीच इस वार्ता से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल ने वरिष्ठ भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों ने इस बैठक में इस बारे में चर्चा की कि बुधवार को किसानों के साथ होने वाली वार्ता में सरकार का क्या रुख रहेगा.
किसानों की मांग
दरअसल, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं पर एक महीने से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं और वे संबंधित कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इन किसानों में ज्यादातर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हैं. किसानों ने मांग पूरी न होने पर आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.