नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों ने अपने आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल भारतीय किसान यूनियन ने देश भर में किसान शहीदी यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इस दौरान हर शहीद किसान के घर से मिट्टी ली जाएगी. इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता भोपाल सिंह चौधरी ने जानकारी दी है.
संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक के आंदोलन में 351 किसानों की मौत हो चुकी है, जिस पर अब कई किसान संगठनों ने एकजुट होकर किसान शहीदी यात्रा निकालने का फैसला लिया है. यह यात्रा देश के 5 राज्यों से शुरू होगी और पूरे भारत में निकाली जाएगी और आखरी में आकर राजधानी दिल्ली में समाप्त होगी.