दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूरे भारत में शहीद किसान यात्रा निकालेंगे किसान संगठन - किसान संगठन शहीद किसान यात्रा

भारतीय किसान यूनियन ने देश भर में किसान शहीदी यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता भोपाल सिंह चौधरी ने जानकारी दी है.

farmers organization decided to take out shaheed kisan yatra
शहीद किसान यात्रा

By

Published : Apr 12, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 9:07 AM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले किसानों ने अपने आंदोलन को नई दिशा देने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल भारतीय किसान यूनियन ने देश भर में किसान शहीदी यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इस दौरान हर शहीद किसान के घर से मिट्टी ली जाएगी. इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता भोपाल सिंह चौधरी ने जानकारी दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि अब तक के आंदोलन में 351 किसानों की मौत हो चुकी है, जिस पर अब कई किसान संगठनों ने एकजुट होकर किसान शहीदी यात्रा निकालने का फैसला लिया है. यह यात्रा देश के 5 राज्यों से शुरू होगी और पूरे भारत में निकाली जाएगी और आखरी में आकर राजधानी दिल्ली में समाप्त होगी.

1500 किसानों के यात्रा में हिस्सा लेने का दावा

दावा किया जा रहा है कि करीब 1500 किसान इस दौरान यात्रा में भाग लेंगे और सभी दिल्ली के अंदर पहुंच कर यात्रा को समाप्त करेंगे. प्रवक्ता ने कहा कि यदि सरकार उन्हें दिल्ली में आने की इजाजत देती है, तो ठीक है नहीं, तो किसी भी हाल में दिल्ली के अंदर प्रवेश करेंगे और यात्रा का समापन दिल्ली में ही किया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2021, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details