नई दिल्ली/नोएडा :बीतेसोमवार से हजारों की संख्या में एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के 22 गांवों के किसान के परिवारों की महिला, पुरुष और बच्चे सभी एक समान मुआवजा, नौकरी और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान एनटीपीसी के खिलाफ सड़कों पर उतरे. सेक्टर 24 में स्थित एनटीपीसी भवन का घेराव कर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.
कड़ाके की ठंड में धरना दे रहे किसानों में से 35 किसानों की अचानक तबीयत बिगाड़ गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनटीपीसी और किसानों के बीच मंगलवार को भी कोई सहमति नहीं बन पाई. इसके चलते धरना जारी है. वहीं, पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए एनटीपीसी भवन के सामने से गुजर रही सड़क को छावनी में तब्दील कर ट्रैफिक को भी ड्राइवर्ट किया, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.
एनटीपीसी भवन का घेराव करने वाले किसान महिला, पुरुष और बच्चे हैं. ये किसान वो हैं जिनसे एनटीपीसी दादरी के क्षेत्र के लिए जिनकी जमीन एनटीपीसी के प्लांट को बनाने के लिए अधिग्रहित की गई थी. इन किसानों का आरोप है कि एनटीपीसी के प्लांट बनने समय वादा किया गया था कि यहां क्षेत्रीय युवाओं को नौकरी में तवज्जो दी जाएगी. बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छे स्कूल, अस्पताल खोले जाएंगे, सामुदायिक भवन बनेंगे. ऐसा कुछ नहीं हुआ.