दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर पर बनाए राशन गोदाम, अक्टूबर तक लड़ाई को तैयार किसान - गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन बीते 28 नवंबर से जारी है. ऐसे में अब किसान इस आंदोलन को अक्टूबर महीने तक जारी रखना चाहते हैं. इसी को देखते हुए किसानों ने बॉर्डर पर राशन-पानी जमा करने के लिए छोटे-छोटे गोदाम बना लिये हैं. इसको लेकर ईटीवी भारत ने बॉर्डर का जायजा लिया.

farmers making small godown at ghazipur border
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बना रहे गोदाम

By

Published : Feb 9, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अक्टूबर तक प्रदर्शन करने का मन बना चुके हैं. कई बार वह खुले मंच से यह कह चुके हैं कि किसानों का प्रदर्शन अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में प्रदर्शन को लंबा चलता देख किसान भी अब अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर राशन पानी जमा करने के लिए किसान छोटे-छोटे गोदाम बना रहे हैं जहां खाद्य सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से रखा जा रहा है.

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान बना रहे गोदाम

स्टॉक में हैं 5 महीने का सामान
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े गोदाम का ईटीवी भारत ने जायजा लिया. गोदाम में सैकड़ों बोरे खाद्य सामग्रियां रखी गई हैं. चावल, दाल, वनस्पति तेल, चीनी, गुड़, नमकीन सभी सामग्रियां यहां जमा की जा रही हैं. गोदाम के केयरटेकर ने बताया कि अगले 5 महीने तक के लिए हमारे पास स्टॉक है. अभी के समय हम गांव से आने वाले किसानों को मना कर रहे हैं कि वह अपने साथ खाद्य सामग्री लेकर नहीं आए. अभी के समय 5 महीने का स्टॉक हमारे पास है और जरूरत पड़ी तो और सामग्री हम जमा करेंगे.

ये भी पढ़ें:-हमारा पंच भी वही और मंच भी वही, साजिश छोड़ समाधान करे सरकार : राकेश टिकैत

भंडारे की है भरपूर व्यवस्था
किसानों के गोदाम के केयरटेकर अजीत सिंह ने बताया कि यहां पर्याप्त भंडारे की व्यवस्था की गई है. यह मुख्य गोदाम है और यहीं से अन्य भंडारों में भी खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जाती है. गाजीपुर बॉर्डर पर हजारों लोग सुबह-शाम खाना खा रहे हैं. सुबह चाय से लेकर रात के खाने तक की व्यवस्था की जा रही है. अगले 5 महीने तक का स्टॉक हमारे पास है और हमारे किसान नेता जब तक आंदोलन करेंगे तब तक हम किसान भाइयों का पेट भरते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details