नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अक्टूबर तक प्रदर्शन करने का मन बना चुके हैं. कई बार वह खुले मंच से यह कह चुके हैं कि किसानों का प्रदर्शन अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में प्रदर्शन को लंबा चलता देख किसान भी अब अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर राशन पानी जमा करने के लिए किसान छोटे-छोटे गोदाम बना रहे हैं जहां खाद्य सामग्रियों को सुरक्षित तरीके से रखा जा रहा है.
स्टॉक में हैं 5 महीने का सामान
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए सबसे बड़े गोदाम का ईटीवी भारत ने जायजा लिया. गोदाम में सैकड़ों बोरे खाद्य सामग्रियां रखी गई हैं. चावल, दाल, वनस्पति तेल, चीनी, गुड़, नमकीन सभी सामग्रियां यहां जमा की जा रही हैं. गोदाम के केयरटेकर ने बताया कि अगले 5 महीने तक के लिए हमारे पास स्टॉक है. अभी के समय हम गांव से आने वाले किसानों को मना कर रहे हैं कि वह अपने साथ खाद्य सामग्री लेकर नहीं आए. अभी के समय 5 महीने का स्टॉक हमारे पास है और जरूरत पड़ी तो और सामग्री हम जमा करेंगे.