दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्दी से बचने के लिए किसानों ने निकाला अनोखा तरीका, बनाया जुगाड़ हीटर और गीजर

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं ठंड ने दिल्ली और प्रदर्शन कर रहे किसानों का जीना मुहाल कर दिया है. इसी से बचने के लिए किसानों ने जुगाड़ से हीटर और गीजर बना लिया है.

farmers made jugaad heaters and geysers
टिकरी बॉर्डर किसान जुगाड़

By

Published : Jan 14, 2021, 6:50 PM IST

नई दिल्लीःकृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पिछले 50 दिनों से डटे हुए हैं. वहीं दिल्ली की कंपकंपाती ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रहना, उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में किसानों ने अनोखा जुगाड़ अपनाया है. किसानों ने ऐसा गीजर-हीटर बनाया है, जो बिना बिजली के ही महज आग से पानी गर्म कर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहा है. वहीं किसानों का दावा है कि इस देसी गीजर में करीब 30 लीटर पानी गर्म हो जाता है.

सर्दी से बचने का अनोखा तरीका.

किसानों ने बनाया देसी गीजर-हीटर

दिल्ली में बढ़ती ठंड से हो रही असुविधा को देखते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने ऐसा गीजर बनाया है, जो आधुनिक गीजर की तरह ही गर्म पानी देता है. वहीं इसको लेकर प्रदर्शनकारी किसान हरदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा डिजिटल इंडिया बनाने का दावा करते रह गए, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए. लेकिन किसानों ने अपना देसी जुगाड़ लगा लिया. उन्होंने कहा कि देसी जुगाड़ हीटर-गीजर दोनों का काम करते है. साथ ही कहा कि इसे 30 लीटर तक पानी गर्म किया जा सकता है जिससे उनके रोजमर्रा के पानी की सभी जरूरतें पूरी हो रही हैं.

यह भी पढ़ेंः-टिकरी बॉर्डर पर 50 दिनों से डटे किसान, बोले- जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, हम नहीं हटेंगे

'मांग पूरी नहीं होने तक पीछे हटने वाले नहीं'

वहीं एक अन्य प्रदर्शनकारी किसान राजविंदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि किसानों ने अपने लिए हर जरूरी इंतजाम कर रखे हैं. उन्होंने कहा कि किसान इतनी क्षमता रखते हैं कि परिस्थिति को देखते हुए वह सभी संसाधन जुटा सके, लेकिन अब वह किसी भी परिस्थिति में अपनी मांगों को पूरा किए बिना यहां से हटने वाले नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details