नई दिल्लीःकृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर पिछले 50 दिनों से डटे हुए हैं. वहीं दिल्ली की कंपकंपाती ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे रहना, उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में किसानों ने अनोखा जुगाड़ अपनाया है. किसानों ने ऐसा गीजर-हीटर बनाया है, जो बिना बिजली के ही महज आग से पानी गर्म कर उनकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर रहा है. वहीं किसानों का दावा है कि इस देसी गीजर में करीब 30 लीटर पानी गर्म हो जाता है.
किसानों ने बनाया देसी गीजर-हीटर
दिल्ली में बढ़ती ठंड से हो रही असुविधा को देखते हुए प्रदर्शनकारी किसानों ने ऐसा गीजर बनाया है, जो आधुनिक गीजर की तरह ही गर्म पानी देता है. वहीं इसको लेकर प्रदर्शनकारी किसान हरदीप शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा डिजिटल इंडिया बनाने का दावा करते रह गए, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए. लेकिन किसानों ने अपना देसी जुगाड़ लगा लिया. उन्होंने कहा कि देसी जुगाड़ हीटर-गीजर दोनों का काम करते है. साथ ही कहा कि इसे 30 लीटर तक पानी गर्म किया जा सकता है जिससे उनके रोजमर्रा के पानी की सभी जरूरतें पूरी हो रही हैं.