नई दिल्लीः 26 नवंबर से लगातार कृषि बिल के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के किसान डटे हुए हैं. किसान केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कानूनों को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं आंदोलन को सफलतापूर्वक चलाने के लिए हो रही फंडिंग को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं.
इस पूरी खबर के ऊपर ईटीवी भारत की टीम ने टिकरी कलां में किसान आंदोलन समिति के सदस्यों से बातचीत की. इस दौरान किसानों ने बताया कि आंदोलन में हो रही फंडिंग को लेकर लगातार झूठ फैलाया जा रहा है. विदेशों से किसी प्रकार की कोई फंडिंग नहीं हो रही है. बकायदा फंडिंग को लेकर लिखित में रिकॉर्ड भी मेंटेन किया जा रहा है.
कहां से हो रही है किसान आंदोलन को फंडिंग..?
टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान यूनियन के सदस्यों ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे आंदोलन को फंडिंग पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा हो रही है. हरियाणा और पंजाब के हर एक गांव से न सिर्फ राशन आ रहा है, बल्कि किसान आंदोलन के समर्थन में लोग पैसे भी दे रहे हैं. विदेशों से किसी प्रकार की फंडिंग नहीं हो रही है.
बकायदा फंडिंग को लेकर रिकॉर्ड मेंटेन किया जा रहा है. हर रोज जो भी राशि एकत्रित होती है, उसका खर्च मंच और दूसरी जरूरी चीजों में किया जाता है. बचे हुए पैसों को जरूरत के मुताबिक किसानों में बांट दिया जाता है.