गाजियाबादःरविवार को गाजियाबाद के दुहाई स्तिथ निजी फार्म हाउस में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की समीक्षा बैठक हुई. जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में 18 सितंबर को लखनऊ में आयोजित वाली महापंचायत की रणनीति पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय सचिव ओमपाल चौधरी, भाकियू के पश्चिम के अध्यक्ष पवन खटाना, पश्चिम अध्यक्ष बबली त्यागी, संगठन मंत्री राजकुमार (करनावल), युवा के पश्चिम यूपी अध्यक्ष बब्बन प्रधान, मेरठ मंडल के अध्यक्ष गुड्डू प्रधान, मंडल युवा अध्यक्ष जित्ते चौहान, जिला प्रभारी जयकुमार मालिक समेत आदि भाकियू पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
15 सौ कार्यकर्ताओं को ले जाने की शपथः भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ में आयोजित होने वाली आगामी महापंचायत में 1500 किसानों का लक्ष्य रखा गया है. 18 सितंबर 2023 को लखनऊ महापंचायत में चलने का आह्वान किया गया है. भाकियू के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में गाजियाबाद जनपद से भाकियू संगठन के पदाधिकारियों ने करीब 1500 से अधिक लोगों के चलने की शपथ ली.
यह भी पढ़ेंः दिल्ली शिक्षा विभाग ने बर्खास्त शिक्षकों को फिर किया बहाल, जानिए मामला