नई दिल्ली: दिल्ली की सीमा पर जारी किसान आंदोलन के अब एक महीने पूरे हो चुके हैं. गाजीपुर यूपी गेट के पास किसान पूरे लाव-लश्कर के साथ डटे हुए हैं. तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हाईवे पर बैठे इन किसानों ने 28 नवंबर से ही हाइवे के एक लेन को पूरी तरह से बंद रखा है. यहां किसानों ने अपने ट्रैक्टर खड़े कर रखे हैं, वहीं अब सैकड़ों की संख्या में अस्थायी टेंट भी लग गए हैं.
हाइवे पर सोए रहे किसान
किसान अपने विरोध की धार हर दिन तेज करते जा रहे हैं. यहां लगातार किसानों का आना भी जारी है. लेकिन उधमपुर से यहां के लिए चले किसानों के एक जत्थे को रास्ते में ही रोक दिया गया है. अपने साथी किसानों को नहीं आने देने के विरोध में गाजीपुर में किसानों ने आज एनएच-24/9 को पूरी तरह से बंद कर दिया. आज सुबह से पूरे दिन हाईवे के सभी लेन बंद रहे. शाम तक यहां किसान हाईवे पर सोए नजर आए.