नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान लगातार 26 जनवरी यानी कल होने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारियों में लगे हुए हैं. किसानों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. ट्रैक्टर सजाए जा चुके हैं और 26 जनवरी के दिन जिस तरीके से सरकारी कार्यक्रमों में झांकियां निकाली जाती है, उसी तरीके से किसानों ने भी अपने ट्रैक्टर डोरियों को सजाया है. यहां पर किसानों ने झांकियों के जरिए ही अपना संदेश सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है.
सिंघु बॉर्डर पर सजाई गई झांकियां किसान सजा रहे अपनी झांकियां
सिंघु बॉर्डर पर किसान मंगलवार की परेड की तैयारियों में जुटे हैं. किसान अपनी झांकियां सजा रहे हैं. अमृतसर जिले से आए एक आर्टिस्ट ने झांकी के लिए सुंदर बैलों की जोड़ी, हल और किसान बनाया है. इसको वह कल की झांकी में निकालेंगे और सरकार को संदेश देंगे कि किसानी कितनी जरूरी है.
बनाया गया बैलों का स्टैच्यू
बैलों का स्टैच्यू असली के बैलों के साइज का है और कई धातुओं को मिलाकर इसे बनाया गया है. सिंघु बॉर्डर से करीब 8 किलोमीटर हरियाणा की तरफ चलने पर यह ट्रैक्टर ट्रॉली रुकी हुई है जिसके ऊपर इस बैलों की जोड़ी को सजाया गया है. 26 जनवरी से 1 दिन पहले सिंघु बॉर्डर से हरियाणा के सोनीपत तक हाईवे की दोनों तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली और लोगों की भीड़ लगी हुई है. अमृतसर से आए इस आर्टिस्ट और किसानों ने बताया कि इस बैलों की जोड़ी के स्टैच्यू को वे किसान परेड में निकालेंगे.
ये भी पढ़ें:-26 जनवरी को दिल्ली में किसान परेड, ट्रैक्टर रैली के साथ निकाली जाएंगी झांकियां
किसानों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है. वह सिंघु बॉर्डर को छोड़ने वाले नहीं है और कल की ट्रैक्टर रैली निकालकर सभी किसान वापस सिंघु बॉर्डर आएंगे और यहीं से अपने आंदोलन को आगे इसी तरीके से जारी रखेंगे.