किसानों से मिलने पहुंचे नेताओं में तृणमूल सांसद सौगत रॉय, तमिलनाडु से आने वालीं कनिमोझी, महाराष्ट्र की सुप्रिया सुले और पंजाब से आने वालीं हरसिमरत कौपर बादल जैसी हस्तियां शामिल हैं. बता दें कि बादल केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इन कानूनों के विरोध में मंत्री पद से इस्तीफा दे देकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी है आंदोलन, किसानों से मिलने पहुंचे विपक्षी नेता
10:59 February 04
ये नेता हैं शामिल
10:52 February 04
कीलें हटाने में जुटी पुलिस
गाजीपुर बॉर्डर पर से अब पुलिस कीलों को हटाने में जुट गई है.
10:36 February 04
पुलिस ने रोका
बॉर्डर पर पहुंचने के बाद पुलिस ने इन नेताओं को रोक लिया है.
10:36 February 04
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम किसानों से मिलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों का समर्थन करते हैं. सुप्रिया सुले ने कहा कि हम सरकार से किसानों के साथ बातचीत और उनके साथ न्याय करने की का अनुरोध करते हैं.
10:35 February 04
गाजीपुर बॉर्डर पहुचा विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल
विपक्षी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा.
10:25 February 04
नई दिल्ली:किसान आंदोलन आज 71वें दिन में पहुंच गया है. नए कृषि कानूनों के खिलाफ कई राज्यों के किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. पिछले दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों ने केंद्र सरकार से इन कानूनों को बिना शर्त रद्द करने की मांग की है. इन किसानों के समर्थन में राजनीतिक दल भी सामने आए हैं.