दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Chakkajam Live update: किसानों का चक्का जाम खत्म, बंद मेट्रो स्टेशन के गेट खुले, इंटरनेट बंद - किसान आंदोलन लाइव

farmer protest live update Chakkajam Live update delhi ncr ghazipur border singhu border tikri border
Chakkajam Live update: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 4:14 PM IST

16:12 February 06

इंटरनेट बंद

किसानों का चक्काजाम भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सरकार अभी भी सतर्क दिख रही है. सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर आज रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगा. 

16:04 February 06

मेट्रो स्टेशन के गेट खुले

किसानों के चक्काजाम के चलते सुरक्षा कारणों के कारण जिन 10 मेट्रो स्टेशन्स के गेटों को बंद किया था उसे अब खोल दिया गया है. 

15:15 February 06

चक्का जाम खत्म

चक्का जाम खत्म

किसानों का चक्का जाम खत्म हो गया है. ये चक्काजाम शांतिपूर्ण ही रहा.

13:29 February 06

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

BKU प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि देश में किसानों का चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी से किसानों को जोड़ेंगे. नए युग का जन्म होगा. 

12:51 February 06

शहीदी पार्क

शहीदी पार्क

मध्य जिला के शहीदी पार्क पर शनिवार दोपहर कुछ संगठन किसान कानून को वापस लेने की मांग के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे. इनमें पुरुष एवं महिलाएं शामिल थे. उनके यहां आते ही पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया और बस में बिठाकर ले गई. महज 15 मिनट के भीतर 50 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और फिलहाल शहीदी पार्क पर हालात सामान्य बने हुए हैं. अब तक कुल 60 लोग हिरासत में लिए गए हैं

12:05 February 06

चक्का जाम शुरू

देश के विभिन्न इलाकों में किसानों का चक्का जाम शुरू हो गया है. 

10:42 February 06

कई मेट्रो स्टेशन के गेट बंद

सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश पर 10 मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है. इनमें खान मार्केट, नेहरू प्लेस, मंडी हाउस, आईटीओ, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट और दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. इन मेट्रो स्टेशन से न तो यात्री अंदर आ सकेंगे और ना ही बाहर निकल सकेंगे. 

09:47 February 06

50 हजार जवान तैनात

50 हजार जवान तैनात

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री और रिजर्व फोर्सेस के लगभग 50,000 जवान तैनात हैं. किसी भी गड़बड़ी के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को प्रवेश और निकास के लिए अलर्ट पर रखा गया है.

09:46 February 06

हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट बंद

दिल्ली-हरियाणा का सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र है. यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर ये कदम उठाया गया था.वहीं सरकार ने हरियाण मेे इंटरनेट बंद करने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. सरकार ने हरियाणा के दो जिलों, सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस), एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 6 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है.

09:44 February 06

नोएडा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. फिलहाल किसी संगठन ने जिले में चक्का जाम की बात नहीं कही है, लेकिन पुलिस एहतिहातन सतर्कता बरत रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आम नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की है.

09:42 February 06

दिल्ली में सुरक्षा सख्त

ड्रोन

गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर मार्च के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली थी. जिससे सबक लेते हुए अब दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसानों के 6 फरवरी को होने वाले देशव्यापी चक्का जाम को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-9 पर 14 लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. बैरिकेडिंग पर कंटीले तार लगाए गए हैं. साथ ही चार लेयर की बैरिकेडिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सीमेंटेड बैरिकेडिंग भी की है. बैरिकेडिंग के पीछे भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है.

09:38 February 06

गाजियाबाद में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

सुरक्षा व्यवस्था

गाजियाबाद में भले ही किसान नेताओं ने चक्का जाम को लेकर ये कह दिया हो कि यूपी और उत्तराखंड में सिर्फ डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. लेकिन पुलिस की तैयारी पूरी हो चुकी है. गाजियाबाद में एहतियातन तमाम जगहों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. एसपी देहात ने इस बारे में जानकारी दी.

09:36 February 06

सिंघू बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त

सिंघू बॉर्डर

दिल्ली पुलिस ने किसानों के चक्का जाम को देखते हुए पहले ही मजबूती के साथ सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. इस बैरिकेडिंग में लोहे के बड़े-बड़े सरिये, नुकीले तार, सड़क में खाई खोदकर कंक्रीट के साथ दबाए गए हैं. बैरिकेडिंग दिल्ली के सभी बॉर्डर पर की गई है जहां पर किसान आंदोलन कर रहे हैं.

09:35 February 06

राकेश टिकैत

राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 6 फरवरी को चक्का जाम नहीं किया जाएगा. किसान केवल जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को कभी भी दिल्ली बुलाया जा सकता है इसलिए दिल्ली आने के लिए तैयार रहेंगे. दिल्ली को पहले से ही सरकार ने जाम कर रखा है. इसलिए दिल्ली में भी किसानों द्वारा चक्का जाम नहीं किया जाएगा.

09:34 February 06

सिंघू बॉर्डर

सिंघू बॉर्डर

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि किसान पहले ही 6 फरवरी को चक्का जाम का एलान कर चुके हैं. पूरे देश में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा. यदि इस दौरान कुछ अव्यवस्था होती है तो उसकी जिम्मेदार सरकार होगी. आंदोलन में आगे की रणनीति पर बात करते हुए किसान नेता ने बताया कि पहले चक्का जाम, उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. अब किस प्रकार से आंदोलन को आगे बढ़ाना है यह किसान नेता साथ बैठकर तय करेंगे.

09:31 February 06

भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि आज किसान तीन घंटे के लिए अपने खेतों से निकलकर सड़क पर बैठेगा और चक्का जाम करेगा साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. किसानों का चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहेगा. चक्का जाम के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को नहीं रोका जाएगा. चक्का जाम के दौरान किसानों का किसी को भी परेशान करने का कोई मंशा नहीं है.

09:03 February 06

किसानों का आज चक्का जाम

नई दिल्ली: नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन आज 73वें दिन में प्रवेश कर गया है. सरकार पर कानून वापसी को लेकर दबाव बनाने को आज किसान देशभर में चक्काजाम करने जा रहे हैं.हालांकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में चक्काजाम नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Feb 6, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details