दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'ब्लैक डे' पर किसान नेता राकेश टिकैत ने बंधवाई काली पगड़ी - राकेश टिकैत काली पगड़ी

किसान आज काला दिवस मना रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी काली पगड़ी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

Farmer leader Rakesh Tikait
किसान नेता राकेश टिकैत

By

Published : May 26, 2021, 10:23 AM IST

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने के अवसर पर दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा आज काला दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसानों द्वारा अपने घरों के बाहर काले झंडे लगाए जा रहे हैं और केंद्र सरकार का विरोध किया जा रहा है.

किसान नेता राकेश टिकैत

पढ़ें- किसान आज मनाएंगे काला दिवस, टिकैत बोले- दिन में दिखाई देगा सब काला

गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों ने काला दिवस मनाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं और इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी काली पगड़ी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

काली पगड़ी बांध जताया विरोध

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो चुके हैं और किसानों द्वारा आज तीन कृषि कानून के विरोध में काला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने भी काली पगड़ी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया है.

भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सभी जिला अध्यक्षों को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने घरों के बाहर काले झंडे लगाएं और नजदीकी प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. मुख्य कार्यक्रम का आयोजन गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर होगा जहां किसान काले झंडे लहराकर केंद्र के समक्ष अपना विरोध दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details