नई दिल्ली:दिल्ली देहात के किसान के बेटे और बेटी ने अनोखे अंदाज से किसानों के प्रदर्शन का समर्थन किया है. इन बच्चों ने अंडे और वेस्टिज पेपर पर किसानों का स्क्रैच बनाकर उनका समर्थन किया. हम बात कर रहे हैं दिल्ली के घीटोरनी गांव में रहने वाले किसान परिवार के दो बच्चों की जो स्क्रैचिंग और पेंटिंग बनाने में धुरंधर है. अंडे पर एक से बढ़कर एक स्क्रैचिंग बनाने वाले इन बच्चों का हुनर बेहद अनोखा है.
दिल्ली के घीटोरनी गांव में किसान परिवार में जन्मे अमिताभ और निशा अपने हुनर के द्वारा लोगों को अचंभित कर देते हैं. इन दोनों बच्चों को देखिए एक अंडे पर किस तरह से खूबसूरत स्क्रैचिंग कर रहे हैं. वहीं प्रकृति का ख्याल रखते हुए निशा इस हुनर को सादे पन्ने के बजाय वेस्टेज पेपर पर स्क्रैचिंग कर रही है.
फिलहाल के दौर में किसान आंदोलन को देखते हुए यह दोनों किसान के सपूत पेंटिंग बनाकर किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. इनका यह हुनर काफी अनोखा है. इन्होंने कई सारे नेता, अभिनेता, खिलाड़ियों और देश के शहीदों के स्क्रैचिंग बनाई है. इनकी स्क्रैचिंग को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो एक सादे पन्ने पर बने उन सितारों की तस्वीर बोल उठेगी.
कई सालों से बना रहे पेंटिंग
निशा और अमिताभ कई सालों से इस पेंटिंग को कर रहे हैं. किसान परिवार से होने के कारण इनकी माली स्थिति इतनी ठीक नहीं है. अमिताभ को मजबूरी में एक जनरल स्टोर पर काम करके अपने परिवार का पेट पालना होता है तो निशा अभी पढ़ाई कर रही हैं. इन किसान के बच्चों के पास हुनर तो है, लेकिन इनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.