नई दिल्ली:राजधानी के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक पहुंचे और वहां कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कुलियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी सुना और यात्रियों का सामान भी उठाया. राहुल गांधी से बात करने के बाद, अब कुलियों में आस जगी है कि उनकी समस्याओं का निवारण होगा. हालांकि कांग्रेस नेता के आने का असर आनंद विहार रेलवे स्टेशन से ज्यादा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला.
दरअसल राहुल गांधी के आने की संभावना को देखते हुए, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने बदहाल पड़े कुलियों के विश्राम गृह की साफ सफाई व रंगाई करवाई. बताया गया कि स्टेशन पर कुल 1278 कुलि हैं, लेकिन उनके लिए यहां व्यवस्थाओं की कमी है. उन्होंने बताया कि यहां पर पीने के पानी की व्यवस्था के साथ सफाई व्यवस्था सही नहीं है. बारिश के दौरान विश्रामगृह में पानी टपकता है और कई बार शिकायत के बावजूद भी रेलवे अधिकारी इसपर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे उन्हें रोज परेशान होना पड़ता है.
कुलियों ने बताया कि राहुल गांधी के आने के संभावना के चलते विश्रामगृह में पंखे भी लगा दिए गए, जिसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी. अब हममें यह आस जगी है कि वे (राहुल गांधी) हमारे भी बीच आएंगे, जिससे रेलवे अधिकारी समस्याओं हमारी समस्याओं का समाधान करेंगे. वहीं, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के कुलियों को राहुल गांधी ने आश्वासन दिया है कि वे उनकी समस्याओं का समाधान कराने की कोशिश करेंगे.