नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के फिल्मिस्तान अनाज मंडी के पास स्थित 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनके परिजन उनके शवों को लेने के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल पहुंच रहे हैं. इस दौरान परिजन बेहद परेशान है क्योंकि अधिकतर लोगों को उनके परिजन मिल ही नहीं पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें इधर-उधर चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
परिजनों को नहीं मिल रहे अपने रिश्तेदार
नोएडा से आए मोहम्मद नजीर ने बताया कि उन्हें मालूम चला है कि इस अग्निकांड में उनके गांव वाले फरीद जिनकी उम्र 20 साल है उसकी मौत हो चुकी है और अब वह लेडी हार्डिंग अस्पताल में पहुंचे हैं. मोहम्मद नजीर का कहना था इसके साथ ही उनके दो पहचानने वाले और हैं. यह सभी बिहार के सहरसा से हैं. लेकिन दो लोगों का पता नहीं चल पा रहा है.