नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते गंभीर हो गए हैं. व्यावसायिक रिश्ते खत्म करने और एयर स्पेस बंद करने के बाद पाकिस्तान ने बीते दिन भारत-पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस के साथ अपने क्रू-गार्ड को भेजने से मना कर दिया था.
समझौता एक्सप्रेस के इंतजार में स्टेशन पर बैठे परिजनों ने सुनाया अपना दर्द वहीं बाद में भारत सरकार द्वारा भारतीय इंजन भेजकर गाड़ी को अटारी तक बुलाया गया और 5 घंटे की देरी के बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया. वहीं गाड़ी के दिल्ली पहुंचने से पहले गाड़ी में सवार यात्रियों के परिजन यहां स्टेशन पर इंतजार करते रहे.
'सुबह से बैठे थे परिजन'
इस बीच पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों के परिजन सुबह से ही पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनों के इंतजार में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से भी अपना दर्द साझा किया.
'हम बहुत डर गए थे'
कमल ने बताया कि उनकी मां और बहन पाकिस्तान घुमने गए थे. जब मालूम चला कि समझौता एक्सप्रेस को उधर ही रोक दिया गया है. तब हम डर गए थे, लेकिन भारत की तरफ से जब ड्राइवर उन्हें लाने गए तो सांस में सांस आई. क्योंकि, हम अपने परिजनों से कॉम्युनिकेट नहीं कर पा रहे थे. वहीं खबरों से पता चला कि ट्रैन अटारी तक आ चुकी है तब जाकर हमें भरोसा हुआ कि वे सुरक्षित हैं.