नई दिल्ली:नोएडा पुलिस द्वारा एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों से अवैध वसूली करता था. पब्लिक द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से हुई है. पकड़े गए आरोपी के संबंध में एक दुकान द्वारा लिखित शिकायत दी गई, जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करने में लगी है.
नकली पुलिसवाला आया असली पुलिस के हाथ:थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से अवैध वसूली करने का काम करता था. फर्जी पुलिसकर्मी के पास से घटना स्थल पर घटना में प्रयुक्त एक एक्टीवा स्कूटी और एक मोबाइल फोन एप्पल बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार के पुत्र दिवेश कुमार के रूप में हुई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र बहलोलपुर से हुई है.
ये भी पढ़े:Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात