दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कैश डिपॉजिट मशीन में जमा किए गए पांच लाख रुपए के नकली नोट, खाताधारक ने कहा- कई दिनों से जमा नहीं किए पैसे

दिल्ली में एक बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन में पांच लाख रुपये की नकली नोट जमा किए गए. मामला सामने आने के बाद बैंक मैनेजर ने पुलिस को इसकी खबर दी, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Fake notes of five lakh rupees deposited
Fake notes of five lakh rupees deposited

By

Published : Jun 28, 2023, 9:23 PM IST

कैश डिपॉजिट मशीन से मिले पांच लाख रुपए के नकली नोट

नई दिल्ली:राजाधानी केग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित एचडीएफसी बैंक की कैश डिपॉजिट मशीन में पांच लाख रुपए के नकली नोट जमा करने का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार बैंक में जमा किए गए ये नोट 100 और 500 रुपए के हैं. बैंक मैनेजर ने इन नोटों की सूचना ग्रेटर कैलाश थाने में दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसको यह रुपए एक मनी एक्सचेंजर से मिले थे, जिसने कमीशन का लालच देकर प्रतिभा कुमारी नाम की खाताधारक के अकाउंट में जमा करने को कहा था. पुलिस खाताधारक प्रतिभा कुमारी से पूछताछ कर रही है. साथ ही मनी एक्सचेंज करने वाले की भी तलाश की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जीके 1 स्थित एचडीएफसी बैंक की एक कैश डिपाजिट मशीन में 500 रुपए के 100 नोट जमा किए गए थे. इन नकली नोटों को मशीन ने डिटेक्ट कर लिया था. सभी नोटों की जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी हैं. वहीं मामला नकली नोटों से जुड़ा होने के कारण दिल्ली पुलिस भी तुरंत आरोपियों की तलाश में जुट गई. सबसे पहले पुलिस ने संगम विहार निवासी प्रतिभा कुमारी से संपर्क किया, जिसने बताया कि खाते में काफी दिनों से पैसे जमा ही नहीं किए हैं. इसलिए उसे नहीं पता कि आखिर ये रुपए उसके अकाउंट में किसने डाले.

मशीन से मिली फोटो के आधार पर आरोपी गिरफ्तार:कैश डिपॉजिट मशीन में रुपए जमा करते समय जमाकर्ता की तस्वीर कैप्चर हो जाती है. बैंक मैनेजर ने दिल्ली पुलिस को जमाकर्ता की तस्वीर उपलब्ध कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने संगम विहार से आरोपी को गिरफ्तार किया. उसने बताया कि वह प्रतिभा कुमारी और मनी एक्सचेंजर दोनों को नहीं जानता.

ऐसे होती है नकली नोटों की पहचान:कैश डिपाजिट मशीन नकली नोटों को तुरंत पकड़ लेता है, लेकिन वह नोट वापस नहीं करता. नकली नोट कैश डिपॉजिट मशीन के एक सेपरेट बॉक्स में जाते हैं. इसके बाद बैंककर्मी इसे निकालकर अलग रखते हैं. इस मामले में भी ऐसा हुआ. मशीन नकली नोटों को तब भी पकड़ लेती है जब नकली नोट कुछ असली नोटों के बीच में रखकर जमा किए जाते हैं. बैंक मैनेजर ने बताया कि ऐसे नोटों को पहचानकर मशीन जब्त कर लेती है, लेकिन यह रुपए खाताधारक के अकाउंट में क्रेडिट नहीं किए जाते हैं.

बैंक मैनेजर ने बताया कि यह नोट प्रोफेशनली तैयार नहीं किए गए हैं और इन्हें देखकर कोई भी पहचान सकता है कि ये नकली नोट हैं. दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह नोट बहुत ही साधारण क्वालिटी के लग रहे हैं. पुलिस अभी गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर के यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह नोट आखिर उसे कहां से मिले और कहीं वह किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़ा. पुलिस खाताधारक प्रतिभा कुमारी से भी पूछताछ करके जानकारी जुटा रही है.

नोटों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा:पकड़े गए सभी नकली नोटों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है. बैंक ने इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक को भी सूचना दे दी है. फिलहाल जाली नोटों की फॉरेंसिक लैब में जांच की जा रही है. इन नोटों की सत्यता परखने के अलावा लैब में फिंगरप्रिंट्स भी लिए जा रहे हैं, जिससे चेन तैयार की जा सके कि ये नोट किन-किन हाथों से होकर गुजरे हैं.

पकड़े गए थे 2 हजार रुपए के नकली नोट:इससे पहलेदिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को जाली नोट छापने और उसकी तस्करी करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे साढ़े पांच लाख रुपए के जाली नोट बरामद किए थे. ये सभी जाली नोट 2 हजार रुपए के थे. पुलिस ने आरोपियों से जाली नोट छापने इस्तेमाल होने वाले रॉ मैटेरियल और इसमें इस्तेमाल होने वाली मशीन, कई मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद किया था. आरोपियों ने हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा 2 हजार के नोट बाजार से वापस लेने के फैसले के बाद ये तस्कर ने इसका उठाना चाह रहे थे.

500 रुपये के भी जाली नोट पकड़े गए:एचडीएफसी बैंक में 500 रुपए के जाली नोट पकड़े जाने के मामले को दिल्ली पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है. पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 500 रुपए के जाली नोटों की एक बड़ी खेप बरामद की थी. पुलिस ने इस मामले में नकली नोट की तस्करी करने वालों को भी गिरफ्तार किया था. इन सब के तार कहां से जुड़े हैं, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-नकली नोट छापने वाले दो शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध गांजा सहित अन्य सामान बरामद

वहीं एक अन्य मामले में यमुना पुल पर जा रहे स्कूटी सवार से स्कूटी सहित लाखों रुपये की लूट का मामला सामने आया है. यहां बिहारी कालोनी निवासी सुनील कुमार जैन (56) से स्कूटी लूट ली गई. इतना ही नहीं, सुनील ने बताया कि स्कूटी की डिक्की में साढ़े चार लाख रुपये नकद रखे थे. दरअसल सुनील खोया मंडी कश्मीरी गेट से अपने घर शाहदरा के लिए निकले थे. इस दौरान फोन रिसीव करने के लिए उन्होंने स्कूटी रोकी. तभी उसका पीछा करते हुए स्कूटी सवार दो बदमाश वहां आए और पिस्टल दिखाकर पैसे मांगने लगे.

इतने में हीं बाइक पर दो और बदमाश वहां आए, जिसमें से एक ने स्कूटी की चाबी मांगी और स्कूटी लेकर फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर पीड़ित को कश्मीरी गेट थाने पर ले आई और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. आरोपियों को पकड़ने के लिए स्थानीय सब डिवीजन सहित कई टीमों को लगाया गया है.

यह भी पढ़ें-हर्ष विहार इलाके में बुजुर्ग से लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, बंदूक की नोंक पर छीना था रुपये से भरा बैग

ABOUT THE AUTHOR

...view details