नई दिल्ली:फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) की ओर से यूपी के आगरा (Agra) स्थित पारस अस्पताल (Paras Hospital) में ऑक्सीजन के मॉक ड्रिल (oxygen mock drill) को लेकर कथित तौर पर दोषी बताए जा रहे अस्पताल के संचालक डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
फेडरेशन के उपाध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन की तरफ से कहा गया कि जिस प्रकार से अस्पताल में मरीजों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ कर यह मॉक ड्रिल किया गया वह बेहद ही अमानवीय है. इसको लेकर जो भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ऑक्सीजन मॉक ड्रिल को लेकर फेमा की अपील दोषी पाए जाने पर डॉ अरिंजय जैन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
डॉक्टर रोमन की तरफ से कहा गया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है हालांकि उसमें डॉ अरिंजय जैन का चेहरा ठीक से नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में सरकार को इस मामले को लेकर ठीक प्रकार से जांच करनी चाहिए और जो भी लोग इस मामले में दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
फेमा से नहीं जुड़े हैं डॉ अरिंजय जैन
डॉक्टर रोहन ने बताया कि यह मामला सामने आने के बाद फेडरेशन की ओर से यह जांच की गई. ये देखा गया कि डॉ अरिंजय जैन फेमा के सदस्य तो नहीं है, लेकिन यह किसी भी प्रकार से हमारी फेडरेशन से नहीं जुड़े हैं, और यदि वो जुड़े होते तो इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाती. फेमा की ओर से एक्शन कमेटी का गठन किया जाता और इनके खिलाफ एक्शन लिया जाता और तुरंत इन्हें फेडरेशन से निष्कासित कर दिया जाता.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की जांच करेगी चार सदस्यीय कमेटी, LG की मंजूरी का इंतजार
IMA से की कार्रवाई की अपील
डॉ रोहन ने कहा कि पूरे मामले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से भी अपील कर रहे हैं कि इस मामले को देखा जाए और यदि इस मामले में डॉ अरिंजय जैन दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें-वृद्धाश्रम में दी जा रही 'वर्ल्ड क्लास' स्वास्थ्य सेवाएं, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और ICU की सुविधा