नई दिल्ली: दिल्ली का शिक्षा विभाग एक एनजीओ के साथ मिलकर 20 सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए आंख जांच शिविर (Eye checkup camp will be organized in 20 government schools) लगाने जा रहा है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है. इस परिपत्र में शिक्षा निदेशालय ने 20 सरकारी स्कूलों की एक लिस्ट जारी की है.
क्या है निदेशालय के परिपत्र मेंःशिक्षा निदेशालय ने परिपत्र के माध्यम से कहा है कि इंदिरापुरम के रोटरी क्लब द्वारा मेगा नेत्र जांच शिविर का आयोजन दिल्ली के 20 सरकारी स्कूलों में (मुफ्त) में आयोजित किया जाएगा. इस लिस्ट में शामिल 20 सरकारी स्कूलों के पूर्वी जिलों के संबंधित प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने स्कूलों में मेगा आई चेकअप कैंप आयोजित करने के लिए रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम को सहयोग दें.
स्कूलों के लिए दिशा निर्देशःशिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को मेगा आंख जांच कैंप के संबंध में कुछ निर्देश भी दिए. जैसे संचालित स्कूलों को बाधित नहीं किया जाना चाहिए. शिक्षा निदेशालय एवं उसके छात्रों द्वारा संबंधित संस्था या किसी व्यक्ति को आर्थिक सहायता नहीं दी जाएगी. इसके अलावा डीओई की पूर्व स्वीकृति के बिना और भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किए बिना परियोजना में कोई विदेशी फंडिंग शामिल नहीं होनी चाहिए. परियोजना की प्रक्रिया में छात्रों/अभिभावकों की गोपनीयता प्रभावित नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पूर्व सांसद महाबल मिश्रा कांग्रेस का साथ छोड़ आप में हुए शामिल, जानिए इनका सियासी सफर
इसके अलावा, सामग्री में किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा अर्थात नाम, चिन्ह, लोगो, प्रायोजन और सामग्री किसी भी सेलिब्रिटी द्वारा वितरित नहीं की जानी चाहिए. निदेशक (शिक्षा) की पूर्व लिखित अनुमति के बिना सोशल मीडिया पेजों पर छात्रों की छवि / चित्र / वीडियो अपलोड नहीं किया जाएगा. संगठनों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कार्यक्रम आयोजित करते समय कोई नुकसान न हो, यह पूरी तरह से संगठन की जिम्मेदारी होगी और अगर कोई नुकसान होता है तो इसे एचओएस की पूरी संतुष्टि के अनुसार ठीक करना चाहिए. साथ ही सुनिश्चित करें कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.