नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य के 13 शहर ऐसे हैं, जो सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हैं. हरियाणा के इन शहरों के प्रदूषित होने से दिल्ली एनसीआर की आबोहवा काफी हद तक प्रदूषित हो रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( सीपीसीबी) के आंकड़े के अनुसार देखें, तो बुधवार को कुल 39 ऐसे शहर रहे, जहां का एक्यूआई लेवल 300 से अधिक रहा. इनमें से 13 शहर हरियाणा के हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व पर्यावरणविद डॉ. जितेंद्र नागर का कहना है कि हरियाणा के शहरों में प्रदूषण के प्रमुख कारण औद्योगीकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हो रहे कार्य, खेतों में जलाई जा रही पराली और उड़ती धूल है. साथ ही पंजाब और राजस्थान में पराली जलाने से होने वाला धुआं हरियाणा के शहरों में पहुंचता है, इससे हरियाणा के शहर प्रदूषित हो रहे हैं. इसे लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री लगातार दिल्ली के आसपास के राज्यों के मंत्री से अपील की है कि अपने राज्यों में प्रदूषण को कम करने की हर संभव कोशिश करें.
ये भी पढ़ें:Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी 400 के पार हुआ AQI, अब बारिश या तेज हवा से ही राहत की उम्मीद