नई दिल्लीःदेश की राजधानी में कोरोना (Delhi corona) की स्थिति काफी हद तक काबू में आ गई है. मृत्यु दर में भी काफी हद तक गिरावट आई है. इससे उत्साहित होकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन पूरी तरह से खोल दिया है. सरकार के इस फैसले के पक्ष में विशेषज्ञ नहीं हैं. उनका मानना है कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी भयानक रही थी. ऐसे में दिल्ली सरकार को, इस तरह अचानक लॉकडाउन को नहीं खोलना चाहिए था.
फेज वाइज लॉकडाउन खोला जाता तो होता बेहतर
दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (Delhi Medical Association) के सचिव डॉ. अजय गंभीर बताते हैं कि कोरोना के मामले में स्थिरता आने के साथ ही लोग लापरवाह हो गए हैं. हर जगह भीड़ बिना उचित सावधानी के बढ़ने लगी है, जब भीड़ इकट्ठी होने लगी है, तो इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा. डॉ. गंभीर बताते हैं कि सरकार ने लॉकडाउन खोलने का, जो निर्णय लिया है. उसे वह उचित नहीं समझते हैं. कोरोना को काबू में करने के लिए कुछ ना कुछ सैक्रिफाइस करना होगा. सरकार फेज वाइज तरीके से लॉकडाउन बढ़ाते गई, उसी तरीके से खोला भी जाना चाहिए था. पहले हफ्ते मेट्रो खोली जाना चाहिए थी. इसके बाद सब्जी मंडी खोली जानी चाहिए थी, दुकानें खोली जानी चाहिए थी.