नई दिल्लीःG-20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत इस साल एक मार्च से होने वाली है. इसके लिए एयरपोर्ट से लेकर नई दिल्ली के तमाम इलाकों और होटलों के पास 5G इनेबल सर्विस लगाई जा रही है, जिससे अलग-अलग देशों से आने वाले मेहमानों को मोबाइल नेटवर्क सर्विस में किसी तरह की समस्या ना हो. यह सुविधा सिर्फ मेहमानों को ही नहीं होगी, बल्कि इसका लाभ दिल्ली के लोगों को भी मिलेगा. (Delhi will get many gifts due to G 20 Summit)
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 को 5G नेटवर्क इनेबल बनाया जा रहा है. नई दिल्ली के स्थित होटलों के आसपास भी 5G नेटवर्क सर्विस प्लान पर काम शुरू हो चुका है. मार्च-अप्रैल तक यह सर्विसेज नई दिल्ली इलाके में पूरी तरह से शुरू हो जाएगा. 5G के 5000 से अधिक टावर इस वर्ष लगाए जाएंगे और इसका लाभ दिल्ली वालों को ही मिलेगा.
20 लाख फूलों से सुगंधित होगा एनडीएमसी क्षेत्रःG20 शिखर सम्मेलन के चलते एयरपोर्ट से लेकर पूरे लुटियंस जोन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. काम शुरू हो चुका है. सम्मेलन के दौरान 20 लाख से अधिक फूलों की खुशबू से पूरे क्षेत्र को सुगंधित करने की योजना है. इस दिशा में काम भी शुरू हो चुका है. इसकी जानकारी दो दिन पहले ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद की बजट पेश करने के दौरान अधिकारियों ने दी.
क्षेत्र में हॉलैंड से मंगाए गए दो लाख ट्यूलिप के पौधे लगाए जाएंगे. इनमें से कुछ 1 इंच डेढ़ इंच लंबाई के तो कुछ की लंबाई 9 इंच से अधिक होगी. कागज के फूलों की तरह दिखने वाले बोगनवेलिया के तकरीबन डेढ़ लाख पौधे लगाए जाएंगे. करौंदा फूल के पांच लाख पौधे लगाने का प्लान है और चांदनी फूलों के सवा लाख पौधे लगाए जाएंगे. इन सबके लिए सिर्फ हॉर्टिकल्चर के क्षेत्र में इन फूलों को लगाने के लिए 15 करोड़ रुपये बजट में आवंटित किया गया है.