दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Art exhibition: 'शांतिनिकेतन की झलक' प्रदर्शनी में स्टील की कलाकृति मोह रही मन - शांतिनिकेतन की झलक

दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'शांति निकेतन की झलक' नाम की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें स्टील की धातु से बनी 60 के करीब मूर्तिकलाओं को डिस्प्ले किया गया है.

delhi news
स्टील की कलाकृति

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 3, 2023, 8:23 PM IST

स्टील की कलाकृति

नई दिल्ली: प्रकृति का संरक्षण हर मनुष्य की जिम्मेदारी है. आज भी भारतीय आदिवासी समुदाय ने प्रकृति को अपनी गोद में संरक्षित रखा है. ऐसे ही आदिवासियों और उनके रहन सहन के तरीकों को दर्शाने वाली एक मूर्तिकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'शांति निकेतन की झलक' नाम की प्रदर्शनी में स्टील की धातु से बनी 60 के करीब मूर्ति कलाओं को डिस्प्ले किया गया है.

प्रदर्शनी की सेल्फ क्यूरेटर, चित्रकार और मूर्तिकार किरन दीक्षित थापर ने बताया कि वह अपनी शादी के बाद लंदन चली गई थी. जहां उन्होंने अपने जीवन के 30 साल बिताए. अपने पति को मृत्यु के उपरांत वह पश्चिम बंगाल के शांति निकेतन शहर में रहने लगी. यह एक आदिवासी बहुल जगह है. उन्होंने कहा कि मेरा काम अधिकतर आलंकारिक है. सभी प्रकार की आकृतियां मुझे प्रेरित करती हैं. शांति निकेतन का खूबसूरत परिवेश मेरी अधिकांश रचनात्मक गतिविधियों का शुरुआती बिंदु रहा है. मैं बहुत अधिक तामझाम के बिना विषय के सार को पकड़ने की कोशिश करती हूं.

शांतिनिकेतन की झलक

प्रदर्शित की गई आकृतियों में शांति निकेतन के उन दो मोरों की मूर्तिकला भी है, जिनकी ज्यादा गर्मी से कारण मौत हो गई थी. किरन ने बताया कि पिछले साल गर्मियों के मौसम में उन्होंने नजदीक के गांव में जाकर काम किया था. उस समय वह एक मुर्गी-मुर्गे के जोड़े को देखा, जिनके प्यारे-प्यारे चुजे थे. चुजे देखने में बहुत सुंदर और आकर्षक होते हैं. फिर उन्होंने उन सभी को स्टील की धातु से अदभुत रूप दिया है.

किरन ने बताया कि प्रदर्शनी में लगी कोई भी आर्ट सेलिंग के लिए नहीं है. यह प्रदर्शनी केवल आप के मन को खुश और शांति निकेतन की प्रकृति से रूबरू कराने के लिए किया गया है. अगर आप की इस प्रदर्शनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो आगामी 5 सितंबर तक इंडिया हैबिटेट सेंटर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :Art exhibition: इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी में स्वप्नों के भावों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details