नई दिल्ली:14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय में एक प्रदर्शनी लगाकर स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाजन की त्रासदी से जुड़े चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिन्द फौज के सिपाही रहे माधवन पिल्लई ने सर्वधर्म एकता का संदेश दिया.
उन्होंने बताया कि आईएनए में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी मिल कर काम करते थे और देश की आजादी के लिए मिलकर जंग लड़ी. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम सब मिलकर उसी तरह से देश को सर्वधर्म एकता के साथ समूहिक रूप से आगे बढ़ाएं. माधवन पिल्लई का जन्म 1925 में बर्मा में हुआ. इन्होंने 18 वर्ष की उम्र में, 1943 में आजाद हिन्द फौज को ज्वाइन किया और आजादी की लड़ाई में बढ़-चढ़ कार भाग लिया.