नई दिल्ली: पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. स्मृति दिवस पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में प्रदर्शनी लगी. इसके अलावा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भी आयोजन किया गया. मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में 21 अगस्त तक प्रदर्शनी लगेगी. मेट्रो स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में डिजिटल प्रारूप में https://amritmahfestos.nic.in/partition-horror-remembrance-day.htm वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. मेट्रो स्टेशन पर अगले चार दिनों तक प्रदर्शनी लगी रहेगी.
चित्रों के माध्यम से विभाजन का दृष्य प्रदर्शित:प्रदर्शनी में 14 अगस्त 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है. प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. प्रदर्शनी में लगभग 61 चित्रों को लगाया गया है, जिसमें चित्र के साथ उस घटना का पूरा विवरण भी लिखित रूप में मौजूद है. उस समय के न्यूज पेपर में छपी फोटो से विभाजन के समय धर्म के नाम पर कितने लोगों को मारा गया था और महिलाओं के साथ किस तरह की बर्बरता की गया थी, यह भी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया.
राजीव चौक मेट्रो पर प्रदर्शनी देखने आए नीरज ने बताया कि कि उनको यहां आकर काफी कुछ जानने को मिला. यहां पर भारत के विभाजन की परिस्थिति को काफी सरल और आकर्षक तरीके से दिखाया गया. युवाओं को इस प्रदर्शनी में आना चाहिए और विभाजन संबंधी जानकारियां को देखना और पढ़ना चाहिए.