दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर प्रदर्शनी, विभाजन के दौरान के दर्द और पीड़ा को किया गया चित्रित - kashmiri gate metro station

देश के कई हिस्से में विभाजन विभाजिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन और मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में प्रदर्शनी लगाई गई. 'विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस' प्रदर्शनी एक श्रद्धांजलि है, जो विभाजन के दौरान लाखों लोगों द्वारा अनुभव की गई अपार पीड़ा, दुख और दर्द पर प्रकाश डालती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 6:56 PM IST

मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का आयोजन

नई दिल्ली: पूरे देश में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन किया गया. स्मृति दिवस पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में प्रदर्शनी लगी. इसके अलावा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर भी आयोजन किया गया. मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में 21 अगस्त तक प्रदर्शनी लगेगी. मेट्रो स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में डिजिटल प्रारूप में https://amritmahfestos.nic.in/partition-horror-remembrance-day.htm वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. मेट्रो स्टेशन पर अगले चार दिनों तक प्रदर्शनी लगी रहेगी.

मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में लगी प्रदर्शनी

चित्रों के माध्यम से विभाजन का दृष्य प्रदर्शित:प्रदर्शनी में 14 अगस्त 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन को चित्रों के माध्यम से दिखाया गया है. प्रदर्शनी देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी थी. प्रदर्शनी में लगभग 61 चित्रों को लगाया गया है, जिसमें चित्र के साथ उस घटना का पूरा विवरण भी लिखित रूप में मौजूद है. उस समय के न्यूज पेपर में छपी फोटो से विभाजन के समय धर्म के नाम पर कितने लोगों को मारा गया था और महिलाओं के साथ किस तरह की बर्बरता की गया थी, यह भी प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाया गया.

राजीव चौक मेट्रो पर प्रदर्शनी देखने आए नीरज ने बताया कि कि उनको यहां आकर काफी कुछ जानने को मिला. यहां पर भारत के विभाजन की परिस्थिति को काफी सरल और आकर्षक तरीके से दिखाया गया. युवाओं को इस प्रदर्शनी में आना चाहिए और विभाजन संबंधी जानकारियां को देखना और पढ़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें:विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर डीयू में लगी प्रदर्शनी, स्वतंत्रता सेनानी ने दिया सर्वधर्म एकता का संदेश

ट्यूनिंग द टाइम का अनोखा प्रदर्शन:मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में लगी प्रदर्शनी में आर्टिस्ट ने काल्पनिक मनुष्य द्वारा सिलाई मशीन पर घड़ी को दर्शाया है. प्रदर्शनी के सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने इस चित्र को 'ट्यूनिंग द टाइम' नाम दिया है. इसमें समय को दोबारा निर्मित करने की कोशिश की जा रही है. इसमें दिखने वाली घड़ी को एक उपमा की तरह दिखाया गया है. ऐसे चरित्र की कल्पना की गई है, जो अपने समय का पुनर्निर्माण कर रहा है. प्रदर्शनी का नाम 'रेमाडी सिंसिज' है, जिसका मतलब है पुरानी स्मृतियों को सहेजना. प्रदर्शनी में लगी सभी चित्रकलाओं को अलग अलग समय पर विभिन्न विषयों पर तैयार किया गया. प्रदर्शनी में लगे चित्रकारियों का मूल्य 50,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए के बीच है.

ये भी पढ़ें:नोएडा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकाला मौन जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details