नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों को सुंदर रूप दिया और कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. इस दौरान कला साधना को निखारने का भी प्रयास किया. ऐसी ही एक कोशिश लोदी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में लगी 'नील एक एकल प्रदर्शनी' में देखने को मिलती है. पेंटर नानकी सिंह की इस प्रदर्शनी में लगी सभी पेंटिंग्स साइनोटाइप तकनीक से बनाई गई हैं.
बस नाम में जुड़ा है फोटोग्राफी:पेंटर नानकी सिंह ने बताया कि साइनोटाइप फोटोग्राफी कैमरे के बिना तैयार की गई फ़ोटोग्राफ़ी है. इसमें सियान-ब्लू प्रिंट बनाने के लिए रसायनों और सूरज की किरणों या यूवी प्रकाश (UV Rays) का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस तरह से जो तस्वीर या चित्र उभर कर आते हैं, वह नीले रंग के होते हैं. ऐसी पेंटिंग्स को सियान या साइनोटाइप फोटोग्राफी कहा जाता है.
25 अप्रैल तक लोग प्रदर्शनी का कर सकते हैं दीदार:नानकी ने बताया कि ऐसा पहली बार है, जब उन्होंने एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया. बीते दो दिनों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है. आर्ट गैलरी में लगी इस प्रदर्शनी का दीदार 25 अप्रैल तक लोग कर सकते हैं. उनको बचपन से ही चित्रकारी का शौक रहा है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान घर में रहकर साइनोटाइप फोटोग्राफी करनी शुरू की. इन चित्रों को तैयार होने में काफी लंबा समय लगता है, इसके लिए उन्होंने घर के वॉशरूम को डार्क रूम बना दिया है.