नई दिल्ली :देश का सबसे बड़ा अस्पताल AIIMS अपनी स्थापना का 66वीं सालगिरह मना रहा है. ड्राई बायो केमिस्ट्री लैब का उद्घाटन इस अवसर को विशेष बनाता है. देश के नए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया में AIIMS के लैबोरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट में ड्राई बायो केमिस्ट्री लैब का वर्चुअल उद्घाटन किया. आज हम आपको सीधे ड्राई बायो केमिस्ट्री लैब लिये चलता हूं, जहां की तस्वीरें आपने नहीं देखी होंगी.
इस डिपार्टमेंट के अतिरिक्त प्रोफेसर एवं लैब इंचार्ज डॉक्टर श्याम प्रकाश लैब में नई लगी मशीनें किस तरह काम करती हैं और इनके इस्तेमाल से कैसे एक दिन में 50 हजार से ज्यादा लगभग 200 तरह की अलग-अलग जांच की जा सकती है और इसकी रिपोर्ट केवल दो घंटे में ही तैयार की जा सकती है. उसके बारे में बता रहे हैं.
डॉ. श्याम प्रकाश लैबोरेट्री मेडिसिन डिपार्टमेंट के अतिरिक्त प्रोफेसर हैं. इसके अलावा इमरजेंसी एंड वार्ड 24x7 लैब के फैकल्टी इंचार्ज हैं. डॉ. प्रकाश ने ईटीवी भारत से बात करते हुए ऑटोमेटेड ड्राई केमिस्ट्री लैब से बताया कि यह मशीन मरीजों के लिए एक तरह से वरदान है क्योंकि इसमें जांच की रिपोर्ट केवल दो घंटे में ही प्राप्त की जा सकती है, जिससे मरीजों को इलाज में आसानी होगी. इस विशेष मशीन से 56 पैरामीटर पर लगभग 200 तरह की जांच की जा सकती है. चाहे किसी भी प्रकार की जांच क्यों न हो. इलेक्ट्रोलाइट, हेपेटाइटिस, वायरोलॉजी, एचआईवी, कैंसर समेत हर तरह की जांच इस लैब में की जाती है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली AIIMS करेगा मानसिक रोगियों का मोबाइल ऐप के जरिए इलाज