नई दिल्ली: ETV BHARAT से EXCLUSIVE बातचीत में संजय सिंह ने NRC के मसले पर विस्तार से अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि NRC में बहुत सारी विसंगतियां हैं. जो लोग असम में 32 साल से रह रहे हैं आज उनका इस लिस्ट से नाम गायब है.
साथ ही उन्होंने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी की कड़ी आलोचना की और उनसे सवाल किया कि किस आधार पर मनोज तिवारी दिल्ली में NRC लागू करने की बात कह रहे हैं. सिंह ने कहा कि इन्हें मालूम ही नहीं है कि हमें कौन सी बात कैसे करनी है. असम एनआरसी लागू करने के पीछे दूसरी वजह थी. हालांकि उसमें भी खामियों का आलम यह है कि देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर लड़ने वाले जवान विदेशी बन गए वहीं किसी परिवार में पिता का नाम एनआरसी में है तो बेटी विदेशी हो गई. यदि दिल्ली में एनआरसी लागू होता है तो सबसे पहले मनोज तिवारी और संजय सिंह को दिल्ली छोड़नी पड़ेगी.