दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'AAP' का प्रचार करने दिल्ली आए प्रकाश राज, बोले- मैं बनूंगा कर्नाटक का 'केजरीवाल'

ईटीवी भारत ने प्रकाश राज से खास बातचीत की है. सीएम अरविंद केजरीवाल का साथ देने पर पूछे गये सवाल पर प्रकाश राज ने कहा कि, 'उनकी सोच अच्छी है, वे देश के लिए अच्छा सोच रहे हैं और देश के लिए अच्छा सोचने वाले हर व्यक्ति के साथ खड़ा होना चाहिए'.

'AAP' का प्रचार करने दिल्ली आए प्रकाश राज, बोले- मैं बनूंगा कर्नाटक का 'केजरीवाल'

By

Published : May 5, 2019, 8:41 AM IST

नई दिल्ली: मशहूर अभिनेता प्रकाश राज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. वे खुद भी बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. प्रकाश राज इससे पहले बेगूसराय में कन्हैया और महाराष्ट्र में राजू शेट्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं.

इस दौरान ईटीवी भारत ने प्रकाश राज से खास बातचीत की है. अरविंद केजरीवाल का साथ देने पर पूछे गये सवाल पर प्रकाश राज ने कहा कि, 'उनकी सोच अच्छी है. वे देश के लिए अच्छा सोच रहे हैं और देश के लिए अच्छा सोचने वाले हर व्यक्ति के साथ में खड़ा होना चाहिए'.

'AAP' का प्रचार करने दिल्ली आए प्रकाश राज
सवाल-आप साउथ से चलकर आते हैं, क्या साउथ से दिल्ली के बीच कोई दूसरा देश के लिए अच्छा सोचने वाला नेता नहीं मिला?

जवाब- मैं साउथ से नहीं, इसी देश से आ रहा हूं. यह देश हमारा है, देश किसी के बाप का नहीं है. अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं, सोच हैं, जो अभी देश की जरूरत है.

सवाल- देश में राष्ट्रवाद को अपना बनाने की होड़ में बीजेपी और कांग्रेस की नूरा कुश्ती पर आपका क्या कहना है?

जवाब- देश किसी के बाप का नहीं है. यह हमारा है, आम आदमी का है और यहां पर हम किसी को शासन करने के लिए नहीं चुनते हैं. सेवा करने के लिए चुनते हैं.

सवाल- बीजेपी ने भोपाल से प्रज्ञा सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. इसपर आपका क्या कहना है?

जवाब- प्रज्ञा ठाकुर एक टेररिस्ट सस्पेक्ट हैं, जिस पर छह लोगों को मारने का इल्जाम हो और जो हेल्थ ग्राउंड पर बाहर हो उसे चुनाव लड़ाना कहीं से भी जायज नहीं है. प्रकाश राज ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा संसद में बैठकर क्या श्राप देगी ?

सवाल- 'दिल्ली को पूर्ण राज्य' आम आदमी पार्टी का एक बड़ा मुद्दा है, इस पर आपका क्या कहना है?

जवाब- पूर्ण राज्य की मांग जायज है. पूर्ण राज्य होने पर दिल्ली के 85 प्रतिशत छात्रों को यहां पर एडमिशन में रिजर्वेशन दिया जाए. तमिलनाडु वाला 69 परसेंट आरक्षण दे, तो कोई सवाल नहीं उठा सकता, तो फिर दिल्ली वालों को 85 परसेंट क्यों नहीं दिया जा सकता ?

प्रकाश राज ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी की पॉलिटिक्स अच्छी लगती है और वे अरविंद केजरीवाल से प्रभावित हैं. प्रकाश राज ने यह भी कहा कि कर्नाटक में आम आदमी पार्टी नहीं है. मैें वहां का केजरीवाल बनूंगा और देख लूंगा मुझे कौन रोकता है.

अब देखना यह है कि प्रकाश राज का दिल्ली की जमीन पर उतरना आम आदमी पार्टी के लिए कितना फायदेमंद होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details