नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने अपने पूरे चुनावी कैम्पेन को अब पूरी तरह से पूर्ण राज्य के मुद्दे पर केंद्रित कर दिया है. अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर भाजपा द्वारा 2014 में किए गए वादे से जुड़ा मेनिफेस्टो जलाने जा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी अपनी तरफ से तो पूर्ण राज्य को लेकर दावे, वादे कर ही रही है. इस मुद्दे पर अपनी विरोधी पार्टियों को भी कठघरे में खड़ा कर रही है. पूर्व में कांग्रेस और भाजपा नेताओं द्वारा पूर्ण राज्य को लेकर किए गए वादों को हथियार बनाकर आम आदमी पार्टी उन्हीं पर वार कर रही है. इसी क्रम में अब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को भाजपा का मेनिफेस्टो जलाएंगे.
बीजेपी के मेनिफेस्टो में फोकस था पूर्ण राज्य
2014 में भाजपा की तरफ से दिल्ली से जुड़ा एक स्पेशल मेनिफेस्टो जारी किया गया था, जो मुख्य रूप से पूर्ण राज्य के मुद्दे पर फोकस था. आम आदमी पार्टी अब अपने पूर्ण राज्य के आंदोलन को गति देने के लिए उस मेनिफेस्टो का सहारा ले रही है. पूरी दिल्ली में पार्टी के नेता उस मेनिफेस्टो को जलाकर पूर्ण राज्य के मुद्दे पर भाजपा की वादाखिलाफी का विरोध करेंगे.