नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज अंतरिक्ष मे भारत की ताकत को लेकर एक बड़ा एलान किया. अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की कामयाबी पर राजनीति पार्टियों जुबानी खीचतान भी शुरू हो गई है. लेकिन आम आदमी पार्टी इसे सियासी श्रेय से जोड़कर देख रही है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह सियासी रूप से श्रेय लेने की बात नहीं है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने इसे लेकर ट्वीट किया कि वे देश को सम्बोधित करने वाले हैं, तो एक तरह से हलचल मच गई कि क्या होने वाला है, कोई इसे बैंकों से जोड़कर देखने लगा तो किसी को लगा कि मोदी जी दाऊद को तो भारत नहीं ला रहे हैं.