झंडेवालान मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं, दर्शन के लिये करना होगा नियमों का पालन- DCP श्वेता चौहान - Exclusive conversation with DCP Shweta Chauhan
सेंट्रल दिल्ली की डीसीपी झंडेवालान मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने नवरात्रि को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि मंदिर में दर्शन के दौरान भक्तों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. साथ ही मंदिर में प्रसाद चढ़ाने की अनुमति नहीं होगी. नियमों का पालन करवाने के लिये पुलिस पूरी तरह तैनात होगी.
नई दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में इस बार नवरात्रों पर श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई है, लेकिन इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के सख्त नियमों का पालन करना होगा. इसके लिये मंदिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस की ओर से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. मंगलवार को मंदिर प्रशासन और सेंट्रल डिस्ट्रिक पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की और नवरात्रि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बनाई. इस बैठक में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी श्वेता चौहान भी मौजूद रहीं, जिन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.