नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से पढ़ने वाले छात्रों के लिए शनिवार का दिन ठीक नहीं रहा. कई दिनों की मेहनत कर विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बीए और बीकॉम की परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को बताया गया कि परीक्षा रद्द कर दी गई है.
दरअसल, शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के छात्रों की परीक्षाएं थीं. छात्र जैसे ही विभिन्न परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे. छात्रों को बताया गया कि किन्ही कारणों से परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, जिससे परीक्षा देने आए छात्रों को काफी परेशानी हुई. इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में कहा गया है कि शनिवार की सुबह की पाली, शाम की पाली में आयोजित होने वाली इस सत्र की परीक्षाएं रद्द की जाती हैं. अगली तारीख जल्द ही जारी की जाएगी, छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद है.
यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम के छात्रों की अगली परीक्षाएं, डेट अनुसार ही रहेगी. इधर परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद्द होने की अचानक सूचना से परेशान छात्रों ने कहा कि परीक्षा दे रहे थे और अचानक उन्हें कहा गया कि सभी अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करा दें. बीए प्रोग्राम पार्ट वन की परीक्षा देने आई गीतांजलि ने बताया कि समय पर परीक्षा शुरू हुई परीक्षा केंद्र में बैठकर उत्तर पुस्तिकाएं भरने ही वाली थी कि यह सूचना हमें दी गई की परीक्षा रद्द की जाती है. ऐसे में सैंकड़ों छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.